विश्व ह्रदय दिवस पर फोर्टिस हॉस्पिटल कांगड़ा ने नगरपालिका मैदान कांगड़ा से फोर्टिस परिसर तक पैदल मार्च किया है. एसडीएम, डीएसपी एवं रोटरी क्लब कांगड़ा ने मार्च में लिया हिस्सा लिया है.मिली जानकारी के मुताबिक डाॅ सयद एवं डाॅ निखिल ने दिल को स्वस्थ रखने के दिए टिप्स.
फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा ने रोटरी क्लब कांगड़ा सहित विश्व ह्रदय दिवस के उपलक्ष्य पर नगरपालिका मैदान कांगड़ा से लेकर फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा तक पैदल मार्च कर लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने खासकर अपने दिल को तंदुरूस्त रखने का पैगाम दिया.
वहीं, फोर्टिस अस्पताल के डायरेक्टर अमन सोलोमन, डिप्टी मेडिकल सुपरिंटेंडेंट कर्नल एसएस परमार, ह्रदय रोग विशेषज्ञ डाॅ सय्यद अहमद एवं डाॅ निखिल ने ह्रदय रोगों एवं उनसे बचाव पर विस्तृत जानकारी प्रदान की.
इस पैदल मार्च में एसडीएम कांगड़ा नवीन तन्वर, डीएसपी कुलदीप धीमान एवं रोटरी क्लब के प्रजिडेंट कृष्णा ओल, जीवनज्योति कोहली, विशाल शर्मा, सुनील डोगरा, विनय गुप्ता एवं अन्य ने भाग लिया.
इस अवसर पर एसडीएम कांगड़ा एवं डीएसपी कांगड़ा ने भी लोगों को स्वास्थ्य पर टिप्स दिए.
दिल के रोगों पर अधिक जानकारी देते हुए डाॅ सय्यद ने बताया कि अपने दिल को स्वस्थ रखने के लिए प्रातः कालीन सैर बहुत ही फायदेमंद है.
इसके अलावा हैल्दी डाइट लेना आवश्यक है. दिल के दौरे के बहुत से लक्ष्ण होते हैं, लेकिन सबसे जरूरी है. इन लक्ष्णों को पहचान कर जल्द से जल्द डाॅक्टरी परामर्श लेना. क्योंकि ह्दय रोगी उपचार के लिए डाॅक्टरी परामर्श में जितनी देरी करेगा, यह उतना ही अधिक घातक होता जाएगा.
डाॅ निखिल ने कहा कि दिल के गंभीर रोगों से बचने के लिए समय-समय पर अपने दिल की जांच करवाएं. क्योंकि समय पर करवाई गई जांच से आपके दिल एवं नसों में आ रही ब्लाॅकेज को दवाई एवं फिजीकल एक्टिविटी से दूर किया जा सकता है.
फोर्टिस के कार्डियोलाॅजिस्ट्स ने कहा कि दिल की बीमारी से बचने एवं उसकी रोकथाम का एकमात्र उपाय समय पर इसकी जांच करवाना है. इसी के मद्देनजर फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा ने विश्व ह्रदय दिवस के उपलक्ष्य पर एक हार्ट पैकेज लांच किया है. जिसमें आपके दिल की संपूर्ण जांच बहुत किफायती दर पर उपलब्ध है.
Dhrobia village Development: कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के चंगर क्षेत्र में विकास की एक नई कहानी…
High Court decision Himachal hotels: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट से राज्य सरकार और पर्यटन विकास निगम…
NCC Day Dharamshala College: धर्मशाला स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय (जीपीजीसी) में एनसीसी दिवस के उपलक्ष्य…
Kunzum Pass closed: हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति जिले को जोड़ने वाला कुंजम दर्रा…
Rahul Gandhi in Shimla: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केंद्र में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी…
Mother murders children in Noida: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के बादलपुर थाना क्षेत्र…