प्रदेश की रेडक्रॉस संस्था राज्य में जरूरत मंदों की सहायता करने में अग्रणी भूमिका निभा रही है है जिसके तहत संस्था विकलांगों, बुजुर्गों और बच्चों के लिए भी हर प्रकार की सहायता करती है । शिमला में आयोजित रेड क्रॉस मेले में स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने कहा कि 1859 में रेडक्रॉस संस्था की स्थापना स्विट्जरलैंड में हुई थी जिसके बाद संस्था लगातार देश और विदेश में जरूरत मंदों की सहायता की जाती है ।
विपिन परमार ने कहा कि संस्था में विभिन्न वर्गों के लोग जुड़े हुए हैं जो हमेशा जरूरत मंदों की सहायता करने के लिए तैयार रहते हैं । उन्होंने कहा कि अब तक प्रदेशभर में संस्था के तहत कई लोगों की हर प्रकार से सहायता की गई है । उन्होंने सभी लोगों से जरूरतमंदों के सेवा करने लिए हमेशा तैयार रहने की अपील की है । शिमला में मनाए गए रेडक्रॉस में मेले में विभिन्न संस्थाओं द्वारा रिज पर प्रदर्शनी भी लगाई जिसमें लोगों ने खूब खरीदारी की। कार्यक्रम के दौरान रेडक्रॉस प्रतियोगिता में विजेता रहने वाले प्रतिभागियों को पुरूस्कार भी वितरित किए गए ।