आज के इस सोशल मीडिया के दौर में मोबाइल का अधिक प्रयोग इस परिवार के लिए महंगा पड़ गया। हमीरपुर से सामने आए एक ताजा मामले में एक पति ने पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। पति का आरोप है कि उसकी पत्नी अधिकतर समय मोबाइल पर ही लगी रहती है और उसको और दोनों बच्चों को समय नहीं देती है। पति ने अनुसार उसके पास 2 मोबाइल हैं जिन में से एक सबसे लिए है और दूसरा हर समय पासवर्ड के साथ लॉक रहता है। उसके अनुसार सोशल मीडिया के माध्यम से हुई ये दोस्ती अब परिवार के बीच रोड़ा बन गई है।
जानकारी के अनुसार जब पुलिस ने मामले की तफ्तीश की और मोबाइल का रिकॉर्ड खंगला तो पति की बातें कहीं न कहीं सच पाई गईं। थाना प्रभारी संजीव गौतम के अनुसार दोनों को यहां बुलाकर समझने की कोशिश की गई लेकिन पत्नी कहीं भी बात मानने को तैयार नहीं थी।
वहीं मनोविज्ञानिक डॉक्टर संदीप का कहना है की इंटरनेट का जरूरत से अधिक प्रयोग हमेशा नुक्सान दायक ही रहता है और विशेष रूप से घर में अगर संबंध सुदृढ़ रखने हों तो कम से कम पासवर्ड जैसे मामले नहीं होने चाहिए।