Follow Us:

विकासपुरुष पूर्व मंत्री GS बाली के संघर्षों को किया याद, रोजगार को लेकर युवा कांग्रेस कांगड़ा का केंद्र के खिलाफ दिल्ली कूच

  • केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, ‘नौकरी दो, जंजीर नहीं’ के नारे गूंजे

  • दिवंगत नेता जीएस बाली और आरएस बाली के रोजगार संघर्ष को किया याद


Youth Congress Protest: युवा कांग्रेस ने देशभर में केंद्र सरकार के खिलाफ बड़ा विरोध प्रदर्शन किया। इसी क्रम में कांगड़ा युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष सुनील विक्कू भारद्वाज के नेतृत्व में दिल्ली कूच किया। प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ ‘नौकरी दो, जंजीर नहीं’ के नारे लगाए और 2 करोड़ नौकरियों के वादे को पूरा करने की मांग की।

युवा कांग्रेस ने स्वर्गीय विकासपुरुष जीएस बाली के रोजगार संघर्ष को याद करते हुए कहा कि उन्होंने बेरोजगार युवाओं के लिए जो लड़ाई लड़ी, वह कभी भुलाई नहीं जा सकती। इसके साथ ही नगरोटा बगवां के विधायक एवं कैबिनेट मंत्री रैंक के आरएस बाली की रोजगार यात्रा का भी उल्लेख किया गया।

युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार को अब यह अहसास दिलाने का समय आ गया है कि युवाओं के साथ किया गया 2 करोड़ नौकरियों का वादा जल्द पूरा किया जाए।