प्रदेश में बढ़ रही बेसहारा पशुओं की संख्या से निजात दिलाने के लिए सीएम ने नई योजना का प्रावधान बजट में रखा है। इसके तहत कोई भी ग्राम पंचायत अपने क्षेत्र से बेसहारा पशुओं को हटाती है तो उसे इनाम के रूप में प्रदेश सरकार की ओर से 10 रुपए दिए जाएंगे।
बजट में इन्हें भी मिले तोहफे
- गौसदन स्थापित करने के लिए सरकारी भूमि 1 रुपए पट्टे पर देने की घोषणा।
- दिहाड़ीदारों की दिहाड़ी बढ़ाकर रुपए 225 प्रतिदिन किया जाना प्रस्तावित।
- पार्ट टाईम वाटर कैरियर, मिड् डे मील वर्कर्स, एसएमसी अध्यापक, आषा कार्यकर्ता, आँगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायक तथा जल रक्षक के मानदेय में बढ़ौतरी।
- छोटे उद्योगों पर बिजली शुल्क को 4 प्रतिशत से घटाकर 2 प्रतिशत और मझोले उद्योगों पर 10 प्रतिशत से घटाकर 7 प्रतिशत।
- औद्योगिक प्लाॅट के लिए भूमि वर्तमान में 30 वर्ष के स्थान पर 90 वर्ष के लिए पट्टे पर दी जाएगी।
- सभी नए छोटे और मझोले उद्योगों को 5 वर्ष तक बिजली शुल्क से छूट होगी।