Follow Us:

रिज मैदान का मरम्मत कार्य शुरू, 33 करोड़ का है प्रोजेक्ट

शिमला के एतिहासिक रिज मैदान के धंस रहे हिस्से की मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है। आईआईटी रूडकी के विशेषज्ञो की सिफारिश के अनुसार अब 33 करोड़ की लागत का एक प्रोजेक्ट बनाकर मरम्मत कार्य आरंभ किया गया है….

पी.चंद |

शिमला के एतिहासिक रिज मैदान के धंस रहे हिस्से की मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है। आईआईटी रूडकी के विशेषज्ञो की सिफारिश के अनुसार अब 33 करोड़ की लागत का एक प्रोजेक्ट बनाकर मरम्मत कार्य आरंभ किया गया है। गौरतलब है कि रिज मैदान के एक हिस्से के धंसने के कारण आसपास के क्षेत्र व रिज मैदान के भीतर बने पानी के टैंक के लिए लगातार खतरा बना हुआ है।

एतिहासिक रिज मैदान पर शुरू हुए मरम्मत कार्य के लिए 33 करोड़ रूपये का एक प्रोजेक्ट शुरू किया गया है जिसका काम शुरू हो गया है। जानकारी देते हुए नगर निगम आयुक्त आशीष कोहली ने बताया कि मरम्मत कार्य शुरू हो चुका है और अब इस स्थल से ठीक नीचे से तिब्बती मार्केट भी शिफ्ट हो चुकी है जिससे मरम्मत कार्य अब तेजी से किया जा सकता है।