Follow Us:

ऊना में लिए गए 122 सैंपल की रिपोर्ट आई निगेटिव

दिक्षा, ऊना |

ऊना जिला में लगातार चार दिन चले कोरोनावायरस के भीषण हमले के बाद पांचवा दिन बेहद राहत भरा आया है। शुक्रवार को ऊना से जांच के लिए भेजे गए 122 सैंपल्स की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है। वीरवार को चार नए कोरोना संक्रमितों के मामले सामने आए थे। जिन के बाद एसपी ऑफिस ऊना को एक कर्मचारी के संक्रमित पाए जाने के बाद सील कर दिया गया था। जबकि अंब उपमंडल  के कटौहड़ खुर्द की दो सगी बहनें भी पॉजिटिव पाई गई थी।

वहीं, अंब के ही नज़दीकी पक्का भरोह का भी एक 25 साल का युवक संक्रमित पाया गया था। कटौहड़ खुर्द की दोनों सगी बहने एवं पक्का भरोह का युवक दिल्ली से लौटे थे। जबकि एसपी ऑफिस का कर्मचारी कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर सैंपलिंग में शामिल किया गया था। जिसके पॉजिटिव पाए जाने के बाद एसपी ऑफिस एवं ऊना नगर परिषद के ही वार्ड नंबर 8 के एक तिहाई हिस्से को कंटेनमेंट जोन में बदल दिया गया था। गौरतलब है कि यह पुलिस कर्मचारी ऊना नगर परिषद के ही वार्ड नंबर 8 का निवासी है।