जिला ऊना से सोमवार को भेजे गए सभी 58 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इस बारे में जानकारी देते हुए सीएमओ ऊना डॉ. रमण कुमार शर्मा ने बताया कि 58 सैंपल में कोटा से लाए गए हिमाचली छात्र भी शामिल हैं। रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद इन्हें अब उनके घरों तक पहुंचाने का फैसला जिला प्रशासन लेगा। तीन फ्लू जैसे लक्षणों के मरीज क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भर्ती हैं, उनकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। सीएमओ ने कहा कि 18 अप्रैल के बाद जिला ऊना में कोई भी कोरोना पॉजीटिव मामला सामने नहीं आया है।