Follow Us:

ऊना के तीन कोरोना संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट आई नेगेटिवः सीएमओ

रविंद्र, ऊना |

ऊना में कोरोना से मिलते-जुलते लक्षणों के चलते दो संदिग्ध व्यक्ति क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भर्ती किए गए हैं। यह जानकारी देते हुए सीएमओ ऊना डॉ. रमण कुमार शर्मा ने बताया कि एक मामला सोमवार को सामने आया जबकि एक संदिग्ध व्यक्ति रविवार देर शाम को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भर्ती हुआ था। दोनों संदिग्ध हाल ही में विदेश यात्रा करके लौटे हैं। सीएमओ ने कहा कि दोनों के सैंपल लेकर टांडा व एनआईवी पुणे भेज दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि पहले से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भर्ती तीन मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। तीनों की रिपोर्ट पुणे से प्राप्त हो चुकी है और टेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक उनमें कोरोना का विषाणु नहीं पाया गया है। लेकिन अहतियात के तौर पर उन्हें अभी भी 14 दिन तक होम क्वारंटीन में रहने को कहा गया है। सभी को निर्देश दिए गए हैं कि वह अलग-थलग अपने घरों में ही रहें और घरों से बाहर न निकलें।