हिमाचल में भारी बारिश के बाद चले रेस्क्यू ऑपरेशन छठे दिन भी जारी रहा। 23 सितंबर से चले रेस्क्यू ऑपरेशन में अब तक कुल 3,911 लोगों को सुरक्षित बचाया गया है। इनमें से 2485 लोगों को रोहतांग टनल के जरिए रेस्क्यू किया गया , जबकि 183 लोगों को एयरलिफ्ट किया गया। वहीं, 1,233 लोगों को सड़क मार्ग से सुरक्षित जगह पहुंचाया गया है।
जानकारी के मुताबिक भारी बारिश और बर्फबारी के बीच अब तक 19 लोगों के मारे जाने की खबर है। इनमें से 9 लोग बारिश और 10 की मौत सड़क दुर्घटना में हुई है। इसके अलावा 532 पक्के मकानों और 2286 कच्चे मकानों को खासा नुकसान पहुंचा है।
प्राकृतिक आपदा में अब तक सरकारी संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचा है। पीडब्ल्यूडी को 92701.36 लाख रुपये, आईपीएच को 39191.54 लाख, पावर सेक्टर को 2450 लाख, पशुपालन विभाग को 5.1455 लाख, शिक्षा विभाग को 505.53909 लाख और मत्स्य पालन विभाग को 62.91 लाख का नुकसान उठाना पड़ा है।