Follow Us:

अम्ब गोलीकांड: पिता की मौत, बेटे का उपचार जारी, सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी गिरफ्तार

|

land dispute shooting: उपमंडल अम्ब के गांव कोहाड़छन्न में एक जमीनी विवाद के चलते सेवानिवृत्त पुलिस कर्मचारी द्वारा सैर पर जा रहे पिता-पुत्र पर गोली चलाने की घटना सामने आई है। इस हमले में पिता, राजीव मनकोटिया की मौत हो गई, जबकि बेटा आदित्य गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या और आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। घटला मंगलवार रात की है।

मिली जानकारी के अनुसार, राजीव मनकोटिया अपनी पत्नी और बेटे आदित्य के साथ सैर पर थे, जब नशे में धुत्त आरोपी हरदेव सिंह वहां पहुंचा और उन पर गोलियां चला दीं। बताया जा रहा है कि राजीव और आरोपी के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। गोलीबारी के बाद गंभीर रूप से घायल पिता-पुत्र को तुरंत सिविल अस्पताल अम्ब ले जाया गया, जहां से उन्हें पीजीआई रेफर किया गया। पीजीआई में उपचार के दौरान राजीव की मौत हो गई, जबकि आदित्य का इलाज जारी है।

बुधवार को आरएफएसएल धर्मशाला से विशेषज्ञों की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जरूरी साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 4 दिन के रिमांड पर भेज दिया गया है। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से मामले की गहनता से पूछताछ कर रही है ताकि घटना के सभी पहलुओं का खुलासा हो सके।