- बहू-बेटे के झगड़े में बीच-बचाव करने पर पिता को बनाया निशाना
- जल शक्ति विभाग से रिटायर्ड थे मृतक, आरोपी बेटे की तलाश जारी
मंडी, विपलव सकलानी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में बेटे ने आवेश में आकर अपने सेवानिवृत्त पिता की निर्मम हत्या कर दी। घटना मंडी जिले के द्रुबबल पंचायत के चंडोझ के द्रोबडी गांव की है, जहां सोमवार देर रात यह वारदात हुई। घर में बेटे मुकेश और उसकी पत्नी के बीच झगड़ा चल रहा था, उसी समय पिता प्रताप, जो कि जल शक्ति विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारी थे, बीच-बचाव के लिए सामने आए।
इसी दौरान बेटे ने आवेश में आकर किसी नुकीली चीज़ से अपने पिता पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही जोगिंद्रनगर पुलिस मौके पर पहुंची और माता नागण देवी के बयान के आधार पर आरोपी बेटे मुकेश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।
मृतक का शव जोगिंद्रनगर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आज पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा ताकि अंतिम संस्कार किया जा सके। इस वारदात के बाद से पूरा गांव स्तब्ध है और पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिशें दे रही है। डीएसपी पधर देवराज ने पुष्टि की है कि स्थानीय पुलिस घटना की गहनता से जांच कर रही है, और आरोपी की तलाश तेजी से जारी है।