Follow Us:

रवि ठाकुर की पुश्तैनी जमीन को जोड़ने वाला रास्ता बंद

desk |

हिमाचल सरकार ने लाहौल स्पीति के पूर्व विधायक रवि ठाकुर जिन्होंने सरकार से बगावत की थी, उन पर सरकार एक्शन लेने के मुड़ में दिख रही है। रवि ठाकुर की पुश्तैनी जमीन को जोड़ने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया है। वन विभाग ने इसे पत्थरों का डंगा लगाकर बंद कर दिया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इसमें रवि ठाकुर के आफिस में काम करने वाली महिला कोर्ट के स्टे आर्डर का भी हवाला दे रही है।
इस रास्ते को लोगों ने पत्थर का डंगा लगाकर बंद कर दिया है दिलचस्प बात यह है कि यह कार्रवाई रवि ठाकुर की सदस्यता खत्म होने के बाद की गई है।

गौरतलब है कि रवि ठाकुर जो की लाहौल स्पीति की विधायक थे, उन्होंने अपनी पार्टी से बगावत कर भाजपा प्रत्याशी हर्ष महाजन को वोट डाला था। जिसके चलते हिमाचल सरकार ने उनके प्रति यह रवैया अपनाया है।