हिमाचल

पलचान से अटल टनल तक की सड़क यातायात के लिए पूरी तरह सुरक्षित: BRO

पलचान से लेकर अटल टनल तक जाने वाली सड़क विशेष तौर से सर्दियों के मौसम के दौरान पूरी तरह से सुरक्षित है। बीआरओ द्वारा विभिन्न स्थानों पर ग्लेशियर के खतरे को रोकने के लिए भी पुख्ता प्रबंध किए हैं। उपायुक्त लाहौल-स्पीति नीरज कुमार द्वारा आज बीआरओ के मुख्य अभियंता वीके सिंह के साथ अटल टनल के सुरक्षा के मुद्दों के अलावा सड़क की मौजूदा परिस्थितियों की समीक्षा लिए की गई बैठक के दौरान बीआरओ के मुख्य अभियंता ने उपायुक्त को इस बात की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पलचान से लेकर अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल तक विभिन्न 12 स्थानों पर बनने वाले सुरक्षा ढांचों में से 11 पूरी तरह से तैयार हो चुके हैं। इनमें स्नो गैलरी और अन्य ढांचे शामिल हैं। जबकि 12वें का भी निर्माण कार्य पचास फीसदी पूरा हो चुका है। इसे सर्दी के मौसम के तुरंत बाद पूरा कर लिया जाएगा। इनके निर्माण में आधुनिक तकनीक और इंजीनियरिंग का समावेश किया गया है। ये ढांचे ग्लेशियर की तीव्रता को कम करके खतरे से बचाव में पूरी तरह से सक्षम हैं।

उन्होंने ये भी बताया कि पर्यटकों की बढ़ती संख्या के दृष्टिगत बीआरओ द्वारा 3 हजार गाड़ियों की पार्किंग की क्षमता वाली दो पार्किंग के निर्माण की कार्य योजना भी तैयार की गई है। पर्यटन के पीक सीजन के दौरान लगने वाले जाम की समस्या से निपटने के लिए भी एक वैकल्पिक बाई पास मार्ग का निर्माण किया जाएगा जो आने वाले 2 वर्षों के भीतर पूरा हो जाएगा। इससे ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिलेगी। इस कार्य के लिए मात्र भूमि अधिग्रहण का कार्य बचा है।
बजट की व्यवस्था की जा चुकी है। उन्होंने ये भी बताया कि बीआरओ द्वारा पलचान से लेकर सिस्सु तक 3 कैफेटेरिया तैयार करने की योजना पर भी कार्य किया जा रहा है। इनमें सर्दी के मौसम के मद्देनजर भी सभी सुविधाएं जोड़ी जाएंगी।

लाहौल-स्पीति के उपायुक्त नीरज कुमार ने कहा कि सोलंग क्षेत्र में लाहौल जाने वाले स्थानीय वाहनों के लिए एक अलग मैकेनिज्म तैयार करने के लिए पुलिस अधीक्षक कुल्लू को कहा गया है ताकि उन्हें बेवजह लगने वाले ट्रैफिक जाम की वजह से दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। उन्होंने कहा कि सोलंग क्षेत्र में लगने वाले लंबे ट्रैफिक जाम से आपातकालीन सेवाएं भी प्रभावित हो सकती हैं। ऐसे में इन दोनों पहलुओं के दृष्टिगत कुल्लू पुलिस को व्यवस्था तैयार करने के लिए कहा गया है। इस मौके पर बीआरओ के लेफ्टिनेंट कर्नल सन्नी भी मौजूद रहे।

Samachar First

Recent Posts

लापरवाह एनएचएआइ की ग्रामीणों ने दिखाया आइना, किराए पर ली मशीनरी से किया मरम्मत कार्य

  Padhar/Mandi: मंडी-पठानकोट राष्ट्रीय उच्च मार्ग की खस्ताहाल स्थिति पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) द्वारा…

8 hours ago

प्रवासी मजदूर की गला घोट कर हत्या, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया

  हमीरपुर: पुलिस थाना भोरंज की जाहू पुलिस चौकी के अंतर्गत 26 सितंबर की रात…

8 hours ago

बस से बाइक टकराने से हुई दुर्घटना में युवक की मौत

  विप्लव सकलानी मंडी। चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर सुंदरनगर के तरोट में शुक्रवार को एक…

8 hours ago

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ी गुल्लक टीम ने सीएम से मिलने का समय मांगा, पॉकेट मनी का गुल्लक सौंपेंगे

  शिमला: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की…

8 hours ago

चुनावी थकान मिटाने कसौली पहुंचे उमर अब्दुल्ला

  कसौली: नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा…

8 hours ago

खनन पर तीन तरह के शुल्‍क, निर्माण सामग्री होगी महंगी

ऑनलाइन शुल्क, ईवी शुल्क और मिल्क सेस लगाए गए रेत और बजरी की कीमतों में…

8 hours ago