Follow Us:

रोहड़ू अग्निकांड: 70 वर्षीय महिला की जिंदा जलकर मौत

|

  • शिमला के रोहड़ू में आग की चपेट में दो मंजिला मकान, 70 वर्षीय महिला की मौत।
  • लकड़ी के मकान में आग तेजी से फैली, ग्रामीणों ने बचाव के प्रयास किए।
  • प्रशासन ने फौरी राहत और बेघर परिवार को रहने की व्यवस्था की

Rohru fire incident: शिमला जिला के रोहड़ू में सोमवार रात कुटाडा गांव में एक दर्दनाक अग्निकांड हुआ। दो मंजिला मकान में आग लगने से 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला दोसरी देवी की जिंदा जलकर मौत हो गई। जबकि घर के अन्य सदस्यों ने भागकर अपनी जान बचाई। मकान लकड़ी का बना होने के कारण आग तेजी से पूरे घर में फैल गई।

ग्रामीणों ने पंप और पावर स्प्रे की मदद से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि मकान को पूरी तरह से बचाया नहीं जा सका। फायर ब्रिगेड की टीम घटना के आधे घंटे बाद मौके पर पहुंची, तब तक मकान पूरी तरह जलकर राख हो चुका था।

मकान के अंदर मौजूद परिवार के अन्य सदस्य किसी तरह बाहर निकलने में कामयाब रहे। लेकिन अफरातफरी में दोसरी देवी दूसरी मंजिल पर फंस गईं, जिन्हें बचाने की ग्रामीणों की कोशिशें नाकाम रहीं। इस घटना ने पूरे गांव को शोक में डाल दिया है।

प्रशासन ने राहत पहुंचाई
रोहड़ू के एसडीएम विजय वर्धन ने घटना स्थल का दौरा कर हालात का जायजा लिया। बुजुर्ग महिला का शव बरामद कर लिया गया है। प्रशासन ने प्रभावित परिवार को फौरी राहत प्रदान की है और उनके रहने की वैकल्पिक व्यवस्था की है।

कुमारसैन में अग्निकांड की दूसरी घटना
शिमला जिला के कुमारसैन उपमंडल के अढ़ोथ गांव में भी आग की एक अन्य घटना में चेत राम का दो मंजिला मकान पूरी तरह जलकर राख हो गया। मकान लकड़ी का बना होने के कारण आग तेजी से फैली और घर में रखा सारा सामान, कपड़े, बिस्तर और अन्य वस्तुएं जल गईं। इस घटना में चेत राम और उनके परिवार को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है।