Follow Us:

हरियाणा में कांग्रेस के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर फायरिंग करने वाले शूटर का एनकाउंटर, टांग पर लगी गोली

➤ रोहतक में STF-पुलिस की मुठभेड़, शूटर अमन उर्फ काकू घायल
➤ देसी पिस्तौल बरामद, PGI ट्रॉमा सेंटर में भर्ती
➤ बंबर ठाकुर पर फायरिंग केस में था वांछित

अमन उर्फ काकू पर दर्ज केस

• 17 जुलाई 2022 – रोहतक शिवाजी कॉलोनी: मारपीट व फायरिंग
• 14 मार्च 2025 – बिलासपुर: विधायक पर जानलेवा हमला
• 26 मार्च 2025 – रोहतक सदर: आपराधिक साजिश, आर्म्स एक्ट


हरियाणा के रोहतक जिले में मंगलवार देर रात पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। STF को सूचना मिली थी कि हिमांशु भाऊ गैंग का शूटर अमन उर्फ काकू सांपला-बेरी रोड पर मौजूद है।

पुलिस टीम के पहुंचते ही बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं। दोनों तरफ से करीब 5 राउंड फायरिंग हुई।

एक गोली अमन के पैर में लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने मौके से अवैध देसी पिस्तौल बरामद कर उसे काबू में ले लिया।

घायल बदमाश को PGI रोहतक ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। उसकी पहचान रिटौली गांव निवासी अमन उर्फ काकू के रूप में हुई है।

अमन उर्फ काकू पर आरोप है कि उसने 14 मार्च 2025 को हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में कांग्रेस के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर फायरिंग की थी। इस हमले में बंबर ठाकुर की टांग में गोली लगी थी, जबकि उनके PSO संजीव कुमार को दो गोलियां लगी थीं।

इस केस में पहले ही रितेश, मंजीत नड्डा और रोहित राणा को गिरफ्तार किया जा चुका है। अमन पिछले 10 महीनों से फरार था और उस पर 20 हजार रुपए का इनाम घोषित था।