Categories: हिमाचल

कोविड-19 महामारी के दौरान युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण रहीः CM

<p>मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला से संगठनात्मक पालमपुर के युवा मोर्चा की वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए कहा की राष्ट्र के समग्र विकास और मजबूत और जीवंत समाज के निर्माण में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2014 से डिजिटल इंडिया पर विशेष बल दिया है और उनकी सोच के कारण ही आज इस कोविड-19 के दौर में राष्ट्र डिजिटल माध्यमों से एक-दूसरे से जुड़ पाया है। उन्होंने कहा कि सभी बैठकें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित हो रही हैं औऱ स्वयं 3 हजार 226 पंचायतों औऱ 54 शहरी स्थानीय निकायों के निर्वाचित प्रतिनिधियों से इसी माध्यम से बातचीत की है। कोविड-19 महामारी की समीक्षा के लिए उपायुक्तों के साथ लगातार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठकें आयोजित की जा रही हैं।</p>

<p>मुख्यमंत्री ने कहा की फेस मास्क, सेनेटाईजर, भोजन किट, पका हुआ भोजन हो या लोगों को सामाजिक दूरी के महत्व के बारे में जागरूक करना हो इन सभी कार्यो में युवाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। युवाओं का अपनी जड़ों से जुड़े रहने का आह्वान किया है, क्योंकि कोविड-19 के दौर में यही काम आया है। प्रदेश के ग्रामीणों ने वापिस आए लाखों लोगों को आश्रय प्रदान किया है। उन्होंने युवाओं का सोशल मीडिया का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित करने को कहा, ताकि राज्य सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से लोगों तक पहुंचाया जा सके।</p>

<p>मुख्यमंत्री ने कहा कि गत दिवस डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस को मनाया गया औऱ लंबे संघर्ष के बाद आज धारा 370 इतिहास की बात हो गई है औऱ जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। उन्होंने कहा कि इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मजबूत नेतृत्व को जाता है। तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 25 जून, 1975 की रात को देश पर आपातकाल थोपा था। शांता कुमार उस समय के चंद नेताओं में से हैं, जिन्होंने भारतीय लोकतंत्र के उस दौर के गवाह हैं, बल्कि आपातकाल दौर के भुगतभोगी भी रहे। राज्य में कोविड-19 की स्थिति पड़ोसी राज्यों से बेहतर है। उन्होंने कहा कि राज्य में लगभग 778 कोविड-19 संक्रमित मरीज हैं, इनमें लगभग 700 लोग दूसरे राज्यों से आए हैं। उन्होंने कहा कि देश के अन्य हिस्सों में फंसे दो लाख से अधिक लोगों को राज्य में वापिस लाया गया है, जिसके कारण कोविड-19 के संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ी है।</p>

<p>मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने भ्रष्टाचार के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है। उन्होंने युवाओं से इस सामाजिक बुराई के खिलाफ आगे आने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार विकास में सबसे बड़ा रोड़ा है। उन्होंने कहा कि जैसे ही छात्रवृत्ति घोटाला राज्य सरकार के संज्ञान में आया, उसी समय इसकी जांच सीबीआई को सौंप दी गई। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि इस घोटाले के अपराधी बच न सके, चाहे वह कितने ही प्रभावशाली क्यों न हों।</p>

<p>मुख्यमंत्री ने कहा कि धारा 370 को हटाने का कार्य प्रधानमंत्री की मजबूत राजनीतिक इच्छाशक्ति के कारण ही संभव हो पाया है औऱ आज देश में &lsquo;एक राष्ट्र एक विधान तथा एक निशान&rsquo; है। उन्होंने कहा कि तीन तलाक पर लिया गया निर्णय भी ऐतिहासिक है, क्योंकि इससे न केवल मुसलिम महिलाओं का सशक्तिकरण सुनिश्चित हुआ है और उन्हें शोषण से भी मुक्ति मिली है।</p>

<p>पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता शांता कुमार ने कहा कि आज भाजपा विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल बनकर उभरा है, जिसका श्रेय पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को जाता है। उन्होंने कहा कि धन का अभाव नहीं है, परंतु ईमानदार प्रयास और समर्पण की आवश्यकता है। भाजपा का छह साल का शासनकाल विकास कार्यों के लिए स्वर्णिम युग सिद्ध हुआ है विकास कार्य बिना भ्रष्टाचार के किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी को आगे आकर भ्रष्टाचार रोकना सुनिश्चित करना चाहिए, ताकि लोगों का भरोसा फिर से हासिल किया जा सके।</p>

<p>&nbsp;</p>

Samachar First

Recent Posts

चूड़ी की छात्राओं का अंडर-14 खेलकूद प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन, अब राज्‍यस्‍तर पर नाम चमकाने का मौका

चंबा: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तेलका में आयोजित जिला स्तरीय अंडर-14 छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता में…

3 hours ago

कठुआ मे तैनात हिमाचल के मंडी का जवान शहीद!

  Jammu/Mandi: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में हिमाचल के जोगिंद्रनगर का जवान शहीद हो गया है।…

4 hours ago

सेब की आड़ में व्हाट्सएप के जरिए ड्रग्‍स का काला कारोबार, पुलिस ने किया पर्दाफाश

शिमला: हिमाचल की राजधानी शिमला में सेब की आड़ में ड्रग्स का काला कारोबार करने…

5 hours ago

मांगों को लेकर भारतीय ट्रेड यूनियन केंद्र सीटू का डीसी ऑफिस के बाहर धरना

  HAMIRPUR:भारतीय ट्रेड यूनियन केंद्र सीटू की अगुवाई में ठेका आउटसोर्स कैजुअल मल्टी टास्क वर्कर्स…

5 hours ago

मंडी बायपास पर ट्रैफिक शुरू, भारी भरकम ट्रैफिक जाम से अब राहत

  उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन और एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर वरुण चारी मौके पर रहे…

6 hours ago

मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड

नई दिल्ली: 50 दशक से फिल्मी दुनिया पर राज कर रहे अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को…

6 hours ago