सैलानियों का ख़ास आकर्षण और लाहौल स्पिति को मनाली से जोड़ने वाला रोहतांग दर्रा बहाल कर दिया गया है। शुक्रवार से गाड़ियों का आवागमन शुरू हो जाएगा। बीआरओ की टीम ने दर्रे को पूरी तरह से बहाल कर दिया है। बीआरओ की मशनीरियों ने लौहाल और मनाली की तरफ से सड़क से बर्फ हटाकर दोनों छोर को आपस में जोड़ दिया।
अधिकारियों के मुताबिक शुक्रवार से छोटे वाहनों को दर्रे से गुजरने की इजाज़त दे दी गई है। पहले दिन सिर्फ मनाली से लाहौल की तरफ जाने वाली गाड़ियों को ही अनुमति मिलेगी। जबकि, शनिवार को केलांग से मनाली की तरफ जाने वाली गाड़ियों को हरी झंडी दी जाएगी।
जानकारी के मुताबिक रोहतांग दर्रे पर आधारभूत सुविधाओं के तैयार होते ही सैलानियों के लिए भी बहाल कर दिया जाएगा। रोहतांग दर्रा भारी बर्फबारी की वजह से दिसंबर से लेकर अब तक बंद था। लेकिन, 12 मार्च से बीआरओ की टीम ने मार्ग को बहाल करने का काम शुरू कर दिया था। 24 दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों छोरों से बर्फ अब हटा दी गई है और रास्ता आवागमन के लिए तैयार है।