Follow Us:

नगरोटा में कंप्यूटर साईंसिज के लिए आधारभूत संरचना पर खर्च होंगे 50 करोड़: धर्माणी  

|

धर्मशाला, 26 जुलाई: तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि युवाओं को रोजगारपरक शिक्षा तथा प्रशिक्षण पर भी विशेष बल दिया जाएगा, वर्तमान दौर में निजी क्षेत्र की आवश्यकता के अनुसार युवाओं को तैयार किया जाएगा ताकि युवाओं को आसानी से रोजगार प्राप्त हो सके। शुक्रवार को नगरोटा में स्व जीएस बाली के जन्म दिन पर मेगा मेडिकल कैंप का शुभारंभ करने के उपरांत तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि राज्य के विकास में स्व जीएस बाली का अमूल्य योगदान रहा है तथा उनके तकनीकी शिक्षा तथा परिवहन की बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए थे जिसका लाभ आज प्रदेश को मिल रहा है।

तकनीकी शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्व जीएस बाली के योगदान को देखते हुए कांगड़ा के बहुतकनीकी संस्थान का नामकरण जीएस बाली के नाम से किया जाएगा इसके साथ ही नगरोटा इंजीनियरिंग कालेज में कंप्यूटर साईंस का कोर्स आरंभ करने के लिए 50 करोड़ की राशि व्यय की जाएगी ताकि युवाओं को शिक्षा की बेहतर सुविधा मिल सके।

उन्होंने कहा कि तकनीकी शिक्षा में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए एक इंजीनियरिंग कालेज तथा दो बहुतकनीकी संस्थानों में आर्टिफिश्यिल इंटेलिजेंस तथा डाटा साईंस, इंटरनेट आफ थिंग्स तथा मेटरोनिक्स जैसे नए विषय आरंभ किए गए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के 17 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में नए युग के कोर्स इंटरनेट, मैकेनिकल, इलेक्टिक वाहन, फाइबर टू होम टेक्निशियन इत्यादि करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शाहपुर में डोन प्रशिक्षण के लिए नए कोर्स आरंभ किए गए हैं ताकि युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सकें।