कांगड़ा: नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र के विधायक और पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष व पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष (कैबिनेट रैंक) आर.एस. बाली ने आज टांडा मेडिकल कॉलेज में चल रहे नर्सिंग वीक के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. इस मौके पर RS बाली का जोरदार स्वागत किया गया.
आपको बता दें कि 12 मई को अंतर्राष्ट्रीय नर्स-डे था. तभी से टांडा मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग वीक कार्यक्रम चल रहा था. ऐसे में RS बाली को यहां बतौर मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था. आज कार्यक्रम के समापन समारोह में RS बाली ने शिरकत की और अपने विचार साझा किए.
इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्सेस की तरफ से नर्सिंग वीक की मुख्य थीम “हमारी नर्सें हमारा भविष्य” ( OUR NURSES OUR FUTURE ) रखी गई थी. कार्यक्रम के इस पूरे हफ्ते नर्सों की जिंदगी को लेकर चर्चा भी हुई और नर्सों के योगदान को लेकर कई अधिकारियों ने अपने अपने विचार भी साझा किए.
वहीं, इस दौरान RS बाली ने वहां पर मौजूद सभी नर्सों, डॉक्टरों, अधिकारियों, पत्रकारों और अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उनका धन्यवाद किया और कहां कि हमारी नर्सें जो हम सब का भविष्य हैं. जो हर समय लोगों की देखभाल में लगी रहती है. नर्सों का काम डॉक्टर से भी ऊपर है.
डॉक्टर का एक अपना स्थान है. ऐसा कोई भी इंसान नहीं है. जिसमें भगवान नजर आता है. यहीं एक पेशा है. जिसमें भगवान दिखाई देता है. जब कोई भी बीमार पड़ जाता है. जो इन्हीं नर्सों, डॉक्टरों में हम सब को भगवान दिखाई देता है. RS बाली ने इसी के साथ विकास पुरूष जीएस बाली को याद करते हुए कहा कि स्वर्गीय जीएस बाली जी हमेशा नर्सों को भगवान का रूप मानते थे.
उन्होंने यह भी कहा कि पूरे प्रदेश में आज तक का सबसे बड़ा टूरिज्म प्रोजेक्ट आया है और इस प्रोजेक्ट को एशियाई विकास बैंक से तकरीवन 2500 करोड़ रूपया हिमाचल टूरिज्म के लिए आया है.
इसी के साथ इस 2500 करोड़ में से 150 करोड़ रूपया नगरोटा बगवां के प्रोजेक्ट के लिए है. वहीं RS बाली इस समारोह में हुए कई तरह की प्रस्तुतियों नाटी, पंजाबी भांगड़ा व अन्य कई तरह की प्रस्तुतियों की प्रशंसा की.
वहीं उन्होंने कहा कि टांडा मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग ब्लॉक के लिए 50 लाख रूपये दिया जाएगा. इसी के साथ आएस बाली ने कहा कि 1 लाख 11 हजार रूपये हर साल नर्सिंग एसोसिएशन के खाते में मेरी तरफ से दिए जाएंगे.