रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां के खेलो इंडिया रेजिडेंशियल अकादमी में टूर्नामेंट संपन्न
kangra: रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां के खेलो इंडिया रेजिडेंशियल अकादमी में 11 सितंबर 2024 से 18 सितंबर 2024 तक चली यूटीटी नेशनल रैंकिंग प्रतियोगिता का आज समापन हुआ। समारोह में हिमाचल प्रदेश टूरिज्म के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक रघुवीर सिंह बाली ने मुख्य बतौर चीफ गेस्ट शिरकत की।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि इसके पश्चात मुख्य अतिथि महोदय ने वहां उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि हर्ष की बात है कि स्कूल ने इतने कम समय में राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर बहुत -सी उपलब्धियां हासिल की हैं।
खेलो इंडिया अकैडमी हॉल को देखकर बहुत अच्छा लगा कि हमारे प्रदेश के बच्चे इस अकैडमी में भिन्न- भिन्न खेलों का प्रशिक्षण प्राप्त कर देश-विदेश में अपना व अपने राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं। मुख्य अतिथि ने स्कूल के टेबल टेनिस हाल को ₹3 लाख देने की घोषणा की। उन्होंने विजेताओं को पुरस्कृत किया।
कार्यक्रम में महासचिव टीटीएफआई कमलेश मेहता, टीटीएफआई के सीईओ एमपी सिंह, रेनबो ग्रुप का स्कूलज़ हिमाचल व दिल्ली के डायरेक्टर डॉ आरकश्यप , रेनबो ग्रुप का स्कूलज़ की पहली महिला सुनीता कश्यप , हिमाचल प्रदेश टेबल टेनिस के ऑनरेरी सेक्रेटरी आदिश राणा , टूर्नामेंट डायरेक्टर यशपाल राणा, कंपटीशन मैनेजर एन गणेशन , वाइस प्रेसिडेंट प्रणव घोष , वाइस प्रेसिडेंट सोमनाथ प्रमाणिक, जिला पर्यटन ऑफिसर विनय धीमान, नगरोटा बगवां के एसडीएममनीष कुमार शर्मा ,एचआरटीसी धर्मशाला के डीएम पंकज चड्ढा , वेटलिफ्टिंग के इंटरनेशनल रेफरी प्रदीप शर्मा, हिमाचल प्रदेश वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी डा राजकुमार जम्वाल , टेबल टेनिस के ट्रेजर अंकुश मेहरा, ओलंपियन मानव ठक्कर ,हरमीत देसाई ,जी सत्यन , बिजली बोर्ड के एक्सियन कमल चौधरी ,पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्सियन सुरेश बालिया व अन्य व्यक्तियों के रूप में शिरकत की । इस अवसर पर रेनबो ग्रुप ऑफ स्कूलज़ की मैनेजमेंट मेंबर मीनाक्षी कश्यप , रेनबो स्कूल की एडमिनिस्ट्रेटिव मैनेजर मधु चौधरी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा द्वीप प्राज्ज्वलित कर किया गया तथा स्कूली बच्चों द्वारा स्वागत नृत्य भी प्रस्तुत किया गया। रेनबो स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ छवि कश्यप ने मुख्य अतिथि महोदय व अन्य गणमान्य का स्वागत किया। कार्यक्रम के चलते टेबल टेनिस के सेक्रेटरी जनरल कमलेश मेहता ने मुख्य अतिथि महोदय व अन्य गणमान्य व्यक्तियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आज के इस समय में बच्चों के लिए ऐसी प्रतियोगिताएं आयोजित करना अति आवश्यक है। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए रेनबो स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा पहाड़ी नाटी प्रस्तुत की गई जिसका सब ने खूब आनंद उठाया।
यह रहे परिणाम
प्रतियोगिता के सातवें दिन अंडर -17 लड़कियों की एकल प्रतियोगिता में बंगाल की रॉय दित्सा ने प्रथम व साहा नंदनी ने द्वितीय, महाराष्ट्र की भूटा रैना ने तथा ए०ए०आई०की माझी सायंका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर -17 लड़कों की एकल प्रतियोगिता में तमिलनाडु के पी०बी० अभिनंद ने पहला ,मणिपुर के सहगल सिंह ,शेत्रीय मायूम ने दूसरा ,ए० ए० आई० के मानी सुधांशु व बंगाल के विश्वास पुनीत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। उक्त प्रतियोगिता के अंतिम दिन अंडर -19 वर्ग में महाराष्ट्र की कोटेचा तनीषा ने प्रथम,वाणी सियाली ने द्वितीय, महाराष्ट्र की बर्तीकार पृथा व तमिलनाडु की एम० हंसनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लड़कों के अंडर-19 वर्ग में पीएसपीवी के भट्टाचार्रजी अंकुर ने प्रथम, तमिलनाडु के पी०वी ०अभिनंद ने द्वितीय व तमिलनाडु के सुरेश राज प्रियेश व असम के भट्टाचार्य प्रियांनुज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
Dhrobia village Development: कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के चंगर क्षेत्र में विकास की एक नई कहानी…
High Court decision Himachal hotels: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट से राज्य सरकार और पर्यटन विकास निगम…
NCC Day Dharamshala College: धर्मशाला स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय (जीपीजीसी) में एनसीसी दिवस के उपलक्ष्य…
Kunzum Pass closed: हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति जिले को जोड़ने वाला कुंजम दर्रा…
Rahul Gandhi in Shimla: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केंद्र में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी…
Mother murders children in Noida: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के बादलपुर थाना क्षेत्र…