हिमाचल

आम आदमी की पीड़ा समझने वाले जननायक हैं सुखविंदर सिंह सुक्खू: RS बाली

एचपीटीडीसी अध्यक्ष ने इंटर कालेज यूथ फेस्टिवल ग्रुप-3 के विजेताओं को किया पुरस्कृत

नादौन: हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने कहा है कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू आम आदमी की पीड़ा को समझने वाले नेता हैं और समाज की आखिरी पंक्ति के आखिरी व्यक्ति तक के कल्याण एवं उत्थान के लिए योजनाएं बना रहे हैं। मुख्यमंत्री के रूप में वह सच्चे जननायक बनकर उभरे हैं।

वीरवार को यहां सिद्धार्थ राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय नादौन में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालय यूथ फेस्टिवल ग्रुप-3 के समापन अवसर पर प्रतिभागियों और अन्य विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए आरएस बाली ने कहा कि एक सामान्य परिवार में जन्में ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू छात्र संगठन एनएसयूआई के शीर्ष पद पर पहुंचे। इसके बाद वह युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रहे और प्रदेश कांग्रेस का नेतृत्व भी किया। तीनों संगठनों का सफलतापूर्वक नेतृत्व करने के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू अब प्रदेश सरकार के शीर्ष पद को सुशोभित कर रहे हैं। आरएस बाली ने कहा कि प्रदेश भर में आई भीषण आपदा के दौरान सराहनीय कार्य के लिए वर्ल्ड बैंक, नीति आयोग और देश-विदेश की कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं ने भी ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की सराहना की है।

उन्होंने कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद मुख्यमंत्री ने प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र के चहुमुखी विकास के लिए बजट का प्रावधान किया है। प्रदेश में पर्यटन उद्योग के विस्तार के लिए 3000 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी है। नादौन क्षेत्र के लिए भी 300 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। आरएस बाली ने बताया कि नादौन में एचपीटीडीसी के होटल के निर्माण के लिए 43 करोड़ रुपये के अलावा वैलनेस सेंटर और वॉटर स्पोर्ट्स सेंटर के लिए भी करोड़ों रुपये स्वीकृत किए गए हैं। यूथ फेस्टिवल के आयोजन के लिए स्थानीय कालेज प्रबंधन और सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए आरएस बाली ने कहा कि इस तरह के आयोजन युवाओं को अपनी समृद्ध संस्कृति एवं गौरवशाली इतिहास से जोड़ते हैं। सभी विद्यार्थियों को इन सांस्कृतिक गतिविधियों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए।

इस अवसर पर उन्होंने लोकनृत्य और शास्त्रीय नृत्य में सराहनीय प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया। इन दोनों स्पर्धाओं में प्रदेश के 55 महाविद्यालयों के लगभग 1000 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इससे पहले मेजबान कालेज के प्रधानाचार्य डॉ. अनिल कुमार गौतम ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा तीन दिवसीय यूथ फेस्टिवल के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। समापन समारोह में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा एवं युवा कार्यक्रम निदेशक हरि सिंह ठाकुर, एसडीएम अपराजिता चंदेल, पीटीए अध्यक्ष संदीप कुमार सोनी, कांग्रेस एवं इसके फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारी, विभिन्न महाविद्यालयों के प्रभारी, निर्णायक मंडल के सदस्य और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Kritika

Recent Posts

नवाचार को बढ़ावा दे रहा एटीसी शाहपुर

नवीन तकनीक और प्रौद्योगिकी से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहे कदम Kangra:  उपयुक्त प्रौद्योगिकी केन्द्र…

4 hours ago

हिमाचल में कांस्टेबल भर्ती: निगेटिव मार्किंग के साथ फिजिकल और लिखित परीक्षा में कड़ी शर्तें, विस्‍तार से जानें

Himachal:  हिमाचल प्रदेश में होने जा रही विशेष पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा में…

5 hours ago

हिमाचल प्रदेश में तीन हादसों में दो की मौत, दो घायल

मंडी में करंट लगने से युवक की मौत कुल्लू में वोल्वो बस और कार की…

5 hours ago

Dharamshala News: महिला वर्ग में साधना व पुरुष वर्ग में अनीश रहे पहले स्थान पर

Mini Marathon Held in Dharamshala: वन्य प्राणी सप्ताह के अंतर्गत आज रविवार को धर्मशाला में…

5 hours ago

Mandi News: पुरुष वर्ग में बल्ह के 23 वर्षीय आशुतोष ने 18 मिनट में मैराथन पूरी कर बनाया रिकॉर्ड

  Mini Marathon Mandi: वन विभाग द्वारा 73वें वन्य सप्ताह के अंतर्गत रविवार को एक…

8 hours ago

Hamirpur News: आयुर्वेदिक अस्पताल में जल्द शुरू होगी टेलीमेडिसिन ओपीडी, मरीजों को घर बैठे मिलेगी चिकित्सा सुविधा

  Ayurvedic hospital telemedicine services: जिला आयुर्वेदिक अस्पताल हमीरपुर में जल्द ही टेलीमेडिसिन ओपीडी की…

8 hours ago