Follow Us:

नव वर्ष में नए लक्ष्य तय कर सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ें: आरएस बाली

➤ एरला और सदु बरग्रां स्कूलों के वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि रहे आरएस बाली
➤ नगरोटा विधानसभा को नई ऊंचाइयों तक ले जाना बताया अपना लक्ष्य
➤ स्कूलों में विकास कार्यों के लिए लाखों की घोषणाएं



नव वर्ष के अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एरला और सदु बरग्रां के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे आरएस बाली ने विद्यार्थियों और क्षेत्रवासियों से आह्वान किया कि वे नई सोच और नए लक्ष्य के साथ सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाकर आगे बढ़ें, सफलता निश्चित रूप से मिलेगी।

इस मौके पर उन्होंने नगरोटा विधानसभा क्षेत्र के सभी लोगों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं और दोनों विद्यालयों को सफल वार्षिक समारोह के आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि नव वर्ष जीवन में नए संकल्प और नई दिशा तय करने का अवसर होता है। हर व्यक्ति को अपना लक्ष्य निर्धारित कर उसे हासिल करने की दिशा में पूरी दृढ़ता से प्रयास करना चाहिए।

आरएस बाली ने कहा कि उनका एकमात्र लक्ष्य नगरोटा विधानसभा क्षेत्र को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना है, जिसके लिए वे लगातार प्रयासरत हैं। उन्होंने शिक्षा क्षेत्र में हो रहे सुधारों का जिक्र करते हुए कहा कि आने वाले समय में शिक्षा के क्षेत्र में किए गए बदलाव गांव और गरीब के लिए लाभकारी सिद्ध होंगे

उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार ने विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण और समावेशी शिक्षा देने के उद्देश्य से प्रदेश भर में 850 शिक्षण संस्थानों को उत्कृष्टता केंद्र के रूप में विकसित किया है। राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल बच्चों के भविष्य को नई दिशा देने में अहम भूमिका निभाएंगे। सरकार ने सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा से अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई का वादा भी पूरा किया है।

आरएस बाली ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल स्थापित किए जा रहे हैं। नगरोटा विधानसभा क्षेत्र के कबाड़ी में भी डे-बोर्डिंग स्कूल का निर्माण किया जा रहा है, जहां बच्चों के समग्र विकास के लिए पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों को भी प्रोत्साहित किया जाएगा।

उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले समय में विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर एक बड़ा कदम उठाया जाएगा, जिससे लोगों को अपने घर के पास बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिल सकेंगी।

इससे पूर्व प्रधानाचार्या नीलम कुमारी ने एरला विद्यालय और प्रधानाचार्य कुलदीप ठाकुर ने सदु बरग्रां विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने विद्यालयों की गतिविधियों के साथ-साथ समस्याओं से भी मुख्य अतिथि को अवगत कराया।

मुख्य अतिथि ने शैक्षणिक, खेल, सांस्कृतिक एवं अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए और गणमान्य लोगों को स्मृति चिन्ह भेंट किए।
उन्होंने एरला विद्यालय में वॉलीबॉल सिंथेटिक ट्रैक, सोलर लाइट और रेलिंग मरम्मत के लिए 2 लाख रुपये तथा शौचालय निर्माण के लिए 5 लाख रुपये देने की घोषणा की। इसके अतिरिक्त प्राइमरी स्कूल के विद्यार्थियों के लिए 10 हजार रुपये भी प्रदान किए। वहीं सदु बरग्रां विद्यालय की मांगों को भी पूरा करने का आश्वासन दिया।