हिमाचल

कैबिनेट मंत्री रैंक RS बाली ने सगुन और अनमोल योजना के तहत बांटे चेक

नगरोटा बगवां: बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के स्लोगन को असल में कैबिनेट मंत्री रैंक एवं नगरोटा बगवां विधायक RS बाली साकार करते दिख रहे हैं. राज्य सरकार चालू वित वर्ष में सात हजार विधवा तथा एकल नारियों को गृह निर्माण के लिए डेढ़-डेढ़ लाख रूपये का अनुदान देगी ताकि महिला सशक्तिकरण की दिशा में आगे बढ़ सकें। यह उद्गार पर्यटन निगम के अध्यक्ष, कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने शनिवार को नगरोटा बगबां में मुख्यमंत्री शगुन योजना तथा बेटी है अनमोल योजना के तहत लाभार्थियों के लिए आयोजित चेक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि व्यक्त किए।

उन्होंने आज नगरोटा बगवां के बीडीओ ऑफिस में सगुन और अनमोल योजना के तहत चेक बांटे. मुख्यमंत्री शगुन योजना और बेटी है अनमोल योजना के अंतर्गत 32 लाभार्थियों को 7,29000 रुपए की राशि के चेक वितरित किए। बाली ने कहा कि महिलाओं को स्वरोजगार के जोड़ने के लिए भी ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से कई कार्यक्रमों एवं योजनाओं का संचालन सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों को सृदृढ़ किया जाएगा तथा महिलाओं द्वारा तैयार उत्पादों को बिक्री के लिए उचित कदम भी उठाए जाएंगे ताकि स्वयं सहायता समूहों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके।

RS बाली ने सगुन योजना के तहत बेटियों की शादी के लिए चेक वितरित किए. साथ ही साथ अनमोल योजना के तहत एफडीआर बांटी. इसके उपरांत उन्होंने लाभार्थियों को संबोधित करते हुए प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु के कुशल नेतृत्व में जनकल्याणकारी योजनाएं आम जनमानस तक पहुंच रही हैं। उन्होंने कहा सरकार द्वारा अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं जिनका सीधा लाभ लोगों को प्राप्त होता है।

इस दौरान RS बाली ने कहा, इस बार बाल मेले के उपलक्ष में 25 जुलाई को रोजगार मेला लगाया जाएगा, जिससे युवाओं को नौकरी का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा. इसके उपरांत उन्होंने विकासखंड बड़ोह के पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक और रोजगार सेवकों के साथ एक बैठक आयोजित की। उन्होंने कर्मचारियों को लोगों के कार्यों को सही प्रकार से करने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने कर्मचारियों को कहा कि लोगों के कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में आई आपदा को देखते हुए इस बार रंगारंग कार्यक्रम नहीं होंगे. इस अवसर पर एसडीएम मनीष शर्मा, बीडीओ राजेश सिंह, बाल विकास परियोजना अधिकारी संजय कुमार, अधीक्षक नीलकांत चंदेल, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर योगेश वर्मा, तहसील वेलफेयर अधिकारी दीपाली, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मानसिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रताप रियाड़, उपाध्यक्ष सुमित्र मसंद, महासचिव अरुण कटोच, मदन लाल, नरेन्द्र धीमान ,अंजना कुमारी, कुलदीप धीमान,अजय पनियारी, अजय रियार,संतोष, बलदेव, मुकेश,कुंता देवी,निर्मल पराशर आदि मौजूद रहे।

Kritika

Recent Posts

अमेरिका की ध्रुवी पटेल के सिर सजा Miss India Worldwide का ताज

समाचार फर्स्‍ट एजेंसी Washington: अमेरिका में ‘कम्प्यूटर इन्फॉर्मेशन सिस्टम’ की छात्रा ध्रुवी पटेल को ‘मिस…

7 hours ago

27 या 28 सितंबर को इंदिरा एकादशी कब है? जानें

  Indira Ekadashi 2024 : हिंदू धर्म में आश्विन मास की पहली एकादशी व्रत का…

7 hours ago

दोपहर 12 बजे हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक: क्या होंगे प्रमुख निर्णय?

  Shimla:  राज्य मंत्रिमंडल की बैठक शुक्रवार दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की…

7 hours ago

आज का ज्योतिषीय प्रभाव

आज का राशिफल 20 सितम्बर 2024, शुक्रवार मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले,…

7 hours ago

लेह-दिल्ली रूट पर एचआरटीसी की बस सेवा बंद, जून 2025 तक बहाल होगा रूट

  अब यात्रियों को मनाली-केलांग-लेह के बीच टैक्सियों में मंहगा सफर करना पड़ेगा Shimla :एचआरटीसी…

21 hours ago

चिकन की दुकानों में स्वच्छता के नियम दरकिनार

  Hamirpur:जिला खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा किए गए चिकन की दुकानों के निरीक्षण में स्वच्छता…

22 hours ago