हिमाचल

HPTDC में 50% एरियर का भुगतान जल्द, विपक्ष कर रहा भ्रामक प्रचार , झूठे आंकड़ों का आरोप लगाने वाले दें एफिडेविट नहीं तो होगी कार्रवाई

 

RS Bali Refutes BJP’s False Allegations with Solid Data: हाईकोर्ट में राहत मिलने के बाद मंगलवार को शिमला में आयोजित प्रेस वार्ता में हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (HPTDC)के अध्‍यक्ष आरएस बाली ने कहा कि HPTDC के 50% एरियर का भुगतान 10 दिनों के भीतर कर दिया जाएगा।

क्लास-4 कर्मचारियों को 2025 तक सभी लंबित भुगतान मिल जाएंगे। 52 कर्मचारी जो 65 वर्ष से अधिक उम्र के हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर भुगतान किया जाएगा।उन्‍होंने एचपीटीडीसी के मामले में उंगली उठाने वाले विपक्ष के नेताओं पर जोरदार पलटवार किया और प्रेस वार्ता करने वाले निगम कर्मियों पर भ्रम फैलने का आरोप लगाया ।

RS बाली ने बताया कि हाई कोर्ट ने HPTDC से ऑक्यूपेंसी का डेटा मांगा है, लेकिन कभी भी होटल नीलामी की बात नहीं की। उन्होंने यूनियन द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यूनियन को अगर कोई आपत्ति है, तो वह एफिडेविट के माध्यम से अपनी बात रखे। अगर ऐसा नहीं हुआ तो यूनियन के खिलाफ जांच समिति का गठन किया जाएगा।

RS बाली ने कहा कि HPTDC की कोई भी संपत्ति नीलामी के लिए नहीं रखी गई है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि A-ग्रेड प्रॉपर्टीज के रेनोवेशन के बाद रेवेन्यू में और अधिक वृद्धि होगी। HPTDC एक जन-संबद्ध निगम है और इसके साथ राजनीति करना उचित नहीं है। उन्होंने सभी से अपील की कि अफवाहों से बचें और निगम के काम को मजबूत करने में योगदान दें।

 

52 साल के इतिहास में पहली बार ₹100 करोड़ का टर्नओवर


अपने 52 साल के इतिहास में पहली बार ₹100 करोड़ का टर्नओवर हासिल किया है। वर्ष 2022-2024 के बीच HPTDC ने यह महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की है। प्राकृतिक आपदा के बावजूद इस वर्ष निगम का कुल टर्नओवर ₹105 करोड़ तक पहुंचा। निगम के अध्यक्ष RS बाली ने इस सफलता का श्रेय 1,600 कर्मचारियों की मेहनत और समर्पण को दिया।

साल दर साल प्रगति


1 अप्रैल 2023 से अक्टूबर 2023 तक HPTDC का टर्नओवर ₹64 करोड़ था, जबकि इसी अवधि में 2024 में यह बढ़कर ₹65 करोड़ हो गया। HPTDC ने 2016 से 2022 के दौरान ₹29 करोड़ जमा किए थे। वर्तमान सरकार ने अपने दो साल के कार्यकाल में ₹34.94 करोड़ का भुगतान किया है।

वेतनमान पुनरीक्षण और आर्थिक दबाव


पिछली सरकार ने 1 जनवरी 2016 से वेतनमान पुनरीक्षण को लागू कर दिया था, लेकिन इसका भुगतान 2022 तक लंबित रहा। नई सरकार बनने के बाद जनवरी 2023 से निगम ने यह भुगतान शुरू किया, जिससे वित्तीय दबाव और बढ़ गया। RS बाली ने बताया कि इस वर्ष कर्मचारियों के एरियर और ग्रेच्युटी में वृद्धि से भी निगम को अतिरिक्त खर्च का सामना करना पड़ा।

भाजपा नेताओं के आरोप


भाजपा नेता सुधीर शर्मा ने आरोप लगाया कि HPTDC द्वारा दिल्ली स्थित हिमाचल भवन का ₹150 करोड़ बिजली बिल नहीं चुकाने के कारण कुर्की के आदेश दिए गए हैं। RS बाली ने इन आरोपों को झूठा बताते हुए कहा कि हिमाचल भवन दिल्ली, पर्यटन विभाग की नहीं बल्कि GAD की संपत्ति है, और HPTDC केवल इसका संचालन करता है। सुधीर शर्मा ने पहले भी चंडीगढ़ में ADB और पर्यटन विभाग की बैठक को लेकर झूठी अफवाहें फैलाई थीं। RS बाली ने कहा कि जनता को गुमराह करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

राकेश पठानिया पर पलटवार


RS बाली ने भाजपा नेता राकेश पठानिया के उस दावे को भी खारिज किया जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके कार्यकाल के दौरान HPTDC लाभ में था। बाली ने आंकड़ों के साथ बताया कि 1998-2003 के बीच निगम को भारी नुकसान हुआ। 1999-2000 में ₹1.14 करोड़ का घाटा और 2002-2003 में यह बढ़कर ₹100 करोड़ तक पहुंच गया।

मार्केट में फंसा पैसा
RS बाली ने बताया कि HPTDC का ₹5.18 करोड़ का भुगतान विभिन्न निजी और सरकारी संस्थानों से अभी भी बकाया है। उन्होंने इस राशि को जल्द से जल्द वसूलने का आश्वासन दिया।

पिता ने दी थी ईमानदारी और पारदर्शिता की मिसाल


RS बाली ने अपने पिता, पूर्व पर्यटन मंत्री जीएस बाली, के कार्यकाल का उल्लेख करते हुए कहा कि उनके समय में भी HPTDC से कोई निजी लेन-देन नहीं हुआ। बाली ने यह भी बताया कि उन्होंने खुद अपने व्यक्तिगत बिलों का भुगतान RTGS के माध्यम से HPTDC के खाते में किया और इसके लिए निगम से NOC प्राप्त की। यह ईमानदारी और पारदर्शिता का उदाहरण है, जो निगम के संचालन में लागू की जानी चाहिए।

RS बाली ने जोर देकर कहा कि HPTDC एक जनसंपर्क निगम है और इसे राजनीतिक मुद्दा बनाना अनुचित है। उन्होंने सभी से अपील की कि निगम की प्रॉपर्टीज को बेहतर बनाने और पर्यटन क्षेत्र को मजबूत करने के लिए रचनात्मक सुझाव दें।


मुख्यमंत्री द्वारा होटलों के प्राइवेट हाथों में देने को लेकर RS बाली ने कहा कि यह स्टेटमेंट मुख्यमंत्री ने कोर्ट के आने से पहले की स्टेटमेंट दी थी। ADB के प्रोजेक्ट्स जितने भी पिछली सरकारों में बने, वह बंद पड़े हुए है और इन जगह पर मैने ओर मुख्यमंत्री ने विजिट किया और उसके बाद यह सभी वापिस लेकर आए है। ताकि ताले तो खुलवाओ। Hptdc की प्रॉपर्टी ऐसी है, जिसमें 4 गुना ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं। लेकिन रेनोवेशन की जरूरत है

 

Akhilesh Mahajan

Recent Posts

6,800 युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी होगी निशुल्‍क, 34 करोड़ की छात्रवृत्ति भी: सुक्‍खू

हिमाचल प्रदेश की क्रैक अकादमी 6,800 युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क तैयारी करवाने के…

2 hours ago

संविधान दिवस पर उषा बिरला ने महिलाओं के अधिकारों की अहमियत को बताया

75th Constitution Day: जिला भाजपा हमीरपुर की उपाध्यक्ष उषा बिरला ने 75वें संविधान दिवस पर…

3 hours ago

टीसीपी विभाग ने पुलिस के साथ लाहड़ और डुग्घा में बिना अनुमति के चल रहे निर्माण कार्यों को रुकवाया

TCP Unauthorized Construction: हिमाचल प्रदेश के नगर एवं ग्राम नियोजन (टीसीपी) अधिनियम 1977 के तहत…

3 hours ago

एचआरटीसी की बसाें में सब्जियां और दूध ले जाना फ्री, नहीं लगेगा टिकट

HRTC BOD Meeting : एचआरटीसी बीओडी की बैठक में हुए फैंसलों की जानकारी देने के…

3 hours ago

बजूरी पंचायत में 80% लोग अति गरीब, नगर निगम में शामिल होने पर बढ़ेगा टैक्स बोझ

Bajuri Panchayat Municipal Corporation Protest: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में नगर निगम बनाने के…

4 hours ago

मंडी में राष्ट्रीय दुग्ध दिवस का आयोजन, बच्चों ने की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भागीदारी

  National Milk Day in Mandi: हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी दुग्ध उत्पादक प्रसंघ समिति की…

4 hours ago