पूर्व मंत्री जीएस बाली के सुपुत्र रघुबीर सिंह बाली के साथ ऋषि कपूर के पारिवारीक संबंध थे । समाचार फर्स्ट ने रघुबीर सिंह बाली से ऋषि कपूर के निधन पर बात की तो वो दुख में डूबे हुए लगे । बात करने पर उन्होंने बताया, अभी भी मुझे यकीन नहीं हो रहा कि वो अब हमारे बीच नहीं है । ऋषि कपूर को याद करते हुए आर एस बाली ने हमें बताया कि उनके साथ हमारे पारिवारिक संबंध थे । मेरी उनके साथ ढेर सारी यादें जुड़ी हुई है । अकसर उनका फोन मेरे पास आता रहता था । आरएस बाली ने कहा कि आखिरी बार दो महीने पहले 3 फरवरी को मेरी उनसे बात हुई थी, जब वो दिल्ली में एडमिट हुए थे । उससे पहले 14 जनवरी को जब उनकी बहन का देहांत हुआ । उस दौरान बात हुई थी । जब ऋषि कपूर अमरीका में इलाज करवा रहे थे । उस दौरान भी उनसे अक्सर फोन पर बात होती थी । इधर कुछ दिनों से इसलिये बात नहीं हो पा रही थी क्योंकि उनकी तबीयत खराब रह रही थी । अन्यथा हमारी लगातार बातचीत होती रहती थी ।
रघुबीर सिंह बाली ने कहाकि कोई उनके विचारों से असहमत हो सकता है । लेकिन उन्होंने हमेशा खुलकर अपनी बात रखी । उनकी बातें दिल को छुती थी । मेरे लिये वो दोस्त भी थे अभिभावक भी थे । हर समय उनका किरदार बदल जाता था । कभी वो साथी की तरह बात करते तो कभी घर के बडे बुजुर्गों की तरह गाइड करते । इसीलिये उनका असमय जाना मेरे लिये व्यक्तिगत क्षति है ।
आरएस बाली ने ऋषि कपूर और हिमाचल से जुड़ी कुछ बाते भी हमारे साथ शेयर की । उन्होंने बताया कि ऋषि जी मां चिंतपूर्णीजी के बड़े भक्त थे । जब भी उनसे चैट पर बात होती थी तो वो "जय माता चिंतपूर्णी जी" की लिखते थे ।
ऋषि कपूर को जानने वाले ये जानते होंगे कि वो हमेश अपने वॉटसएप्प की डीपी बदलते रहते थे और, कुछ दिनों पहले उन्होंने अपनी पत्नी नीतू सिंह के साथ की तस्वीर लगायी थी । जिसे उन्होंने बदला नहीं था ।
RS बाली ने हमारे साथ ऋषि कपूर के whatsapp की डीपी और उनसे बातचीत का एक मैसेज साझा किया, जिसमें वो माता चिंतपूर्णी जी की जय लिखते हैं ।