बैंकॉक से रजत पदक जीतकर लौटी एथलीट सीमा को डीसी कांगड़ा संदीप कुमार ने आज डीसी ऑफिस में सम्मानित किया। इस मौके उन्होंने सीमा के कोच केहर सिंह पटियाल को भी सम्मानित किया। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) होस्टल धर्मशाला की एथलीट और चंबा जिला के रेटा गांव की रहने वाली सीमा को बधाई देते हुए डीसी ने कहा कि बैंकॉक में 3 हजार मीटर दौड़ प्रतियोगिता में रजत पदक जीतने वाली सीमा पर न केवल हिमाचल बल्कि पूरे देश को गर्व है।
उन्होंने उम्मीद जताई कि सीमा अपनी प्रतिबद्धता और समर्पण के बूते भविष्य में भी इसी प्रकार उपलब्धियां अर्जित कर देश का नाम रोशन करेंगी साथ ही अक्तूबर 2018 में अर्जेंटीना में होने वाले यूथ ओलंपिक में वह शीर्ष खिलाड़ी के रूप में उभर कर सामने आएंगी।
गौरतलब है कि सीमा ने बैंकॉक में पदक जीत कर अक्टूबर में अर्जेंटीना में होने वाले यूथ ओलंपिक में तीन हजार मीटर दौड़ की स्पर्धा में भाग लेना पक्का कर लिया है। इससे पहले भी सीमा अनेक राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्पर्धाओं में पदक जीत कर हिमाचल एवं देश का नाम ऊंचा कर चुकी हैं।