- हेलिकॉप्टर से खोजबीन के बाद पर्यटक को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित किया
- पुलिस ने शव को मनाली पहुंचाया, मामले की जांच जारी
Manali Avalanche Incident: हिमाचल प्रदेश के मनाली के कोठी इलाके में स्कीइंग के दौरान हिमखंड (एवलांच) में दबने से एक रूसी पर्यटक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को मनाली पहुंचाकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, रूस का पर्यटक डेनियल बार्बर अपने साथी मक्सीम और कुछ अन्य विदेशी पर्यटकों के साथ कोठी में स्कीइंग करने गया था। इस दौरान स्थानीय स्कीयर भी उनके साथ थे। अचानक हिमखंड गिर गया और डेनियल उसमें दब गया। हालांकि, हिमखंड ज्यादा बड़ा नहीं था, लेकिन उसके मुंह पर बर्फ गिरने से दम घुटने की आशंका जताई जा रही है।
हादसे के कुछ समय बाद हेलिकॉप्टर की मदद से उसकी लोकेशन का पता लगाया गया और उसे तुरंत मिशन अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस की कार्रवाई:
पुलिस ने शव को मनाली पहुंचाकर आगे की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय प्रशासन ने पर्यटकों को ऊंचाई वाले इलाकों में स्कीइंग के दौरान सतर्कता बरतने की सलाह दी है।