सूत्रधार कला संगम ने कुल्लू में शनिवार को जीटीवी के सिंगिंग शो में धूम मचाने वाली पायल को सम्मानित किया है। संगम ने पायल ठाकुर को स्टाल, प्रशस्ति पत्र और हारमोनियम भेंट कर विशेष सम्मान दिया है। पायल पिछले पांच सालों से सूत्रधार की आकदमी में संगीत सीख रही थी और प्राचार्य पं. विद्यासागर शर्मा ने उन्हें इसका विशेष ज्ञान दिया है।
इस दौरान संस्था के अध्यक्ष दिनेश सेन कहा कि सूत्रधार अकादमी की प्रशिक्षु ने इस ऊंचे स्तर पर पहुंच कर अकादमी ही नहीं बल्कि पूरे जिला का नाम रोशन किया है। यह संस्था और अकादमी के लिए गौरव की बात है और हम उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। संस्था और अकादमी हर संभव उसकी मदद करेंगे।
गौरतलब है कि पायल ठाकुर ने जीटीवी के शो सारेगामापा लिटिल चैंप्स में प्रतियोगिता के तीसरे राउंड तक बाग लिया था। उनकी मधुर आवाज को जजों ने भी स्टैंडिंग ओवेशन दिया था।