Follow Us:

कैंसर जागरूकता को लेकर पायल ठाकुर ने गाया गाना

नवनीत बत्ता |

पूरे विश्व मे हर साल करीब 80 हजार बच्चो की मौत घातक लिम्फोब्लासटिक ल्यूकेमिया कैंसर से हो जाती है।  ये कैंसर 14 साल के बच्चो तक  होता है। देश मे हर साल 6000 से ज्यादा बच्चे इस बीमारी के शिकार हो जाते है। इस कैंसर का इलाज इतना मंहगा की 70 फिसदी लोग इसका इलाज नहीं करवा पाते है। 

कैंसर पर बनाई म्यूजिकल शॉर्ट फिल्म

कैंसर की जागरूकता को लेकर 'नन्ही सी दुनिया' एक म्यूजिकल शॉर्ट फिल्म बनाई है। यह फ़िल्म बच्चों के कैंसर के अवेयरनेस पर बनाई गई है । फ़िल्म के निर्देशक डॉक्टर पारस प्रकाश ने कहा इस फ़िल्म में सा रे गा मा पा लिटल की फेम पायल ठाकुर ने अवेयरनेस पर गाना गाया है और फ़िल्म में मुख्य किरदार की भूमिका भी निभाई है

पायल के साथ डी.ए.बी स्कूल मंडी के 6 कलाकारों ने अपनी आवाज दी है। डॉक्टर प्रकाश ने कहा बच्चों के कैंसर को जड़ से खत्म करना है इसी को लेकर फ़िल्म बनाई है।