विश्व प्रसिद्ध रोहतांग पास में शनिवार को पर्यटन विभाग और स्थानीय प्रशासन द्वारा स्वच्छ्ता अभियान के तहत सफाई की गई। विभाग के करीब 35 सदस्यों ने रोहतांग पास की कड़कड़ाती ठंड में कूड़ा करकट इक्कठा किया। वहीं बाद में इसे नगर परिषद मनाली के ट्रीटमेंट प्लांट में डाला गया।
जिला पर्यटन विकास अधिकारी भाग चंद नेगी ने बताया की उनका यह अभियान प्रधान मंत्री मोदी द्वारा संचालित स्वच्छ भारत अभियान के तहत 15 सिंतबर से 5 अक्टूबर तक चलाया जाएगा । इस दौरान मनाली के आसपास के पर्यटन स्थलों की सफाई की जाएगी।