Follow Us:

‘CM से मिलकर टैक्स को कम करने की मांग, पर्यटन पर पड़ रहा नकारात्मक असर’

desk |

शिमला: बाहरी राज्यों से हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों को लेकर आने वाली टेंपो ट्रेवलर और बसों में सरकार द्वारा लगाए गए नए टैक्स सिस्टम को लेकर शिमला टूरिज्म एंड होटल स्टेक होल्डर संघ ने आपत्ति जाहिर की है और कहा है कि इससे हिमाचल प्रदेश के पर्यटन कारोबार पर बुरा असर पड़ रहा है। संघ ने सीएम से मिलकर इस नए टैक्स सिस्टम में बदलाव कर इसे कम करने की मांग की है।

शिमला होटल एवं पर्यटन स्टेक होल्डर संघ के अध्यक्ष मोहिंदर सेठ ने बताया कि मुख्यमंत्री ने संघ की बात को गंभीरता से सुना है और कम करने का भी आश्वासन भी दिया है।

इसके अलावा हिमाचल के पर्यटन उद्योग के पुनरुद्धार और अस्तित्व को बचाने के मकसद से संघ नवंबर के पहले सप्ताह के आसपास शिमला में पर्यटन हितधारकों की बातचीत आयोजित करने की एसोसिएशन की योजना है.

जिसको लेकर मुख्यमंत्री को अवगत करवाया गया।बैठक का मुख्य उद्देश्य हिमाचल में पर्यटकों का ठहराव बढ़ाना,पर्यटन क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ाना, पर्यटन के अनुकूल माहौल बनाना, पर्यटन क्षेत्र से सरकारी राजस्व बढ़ाने के लिए सुझाव देना आदि पर केंद्रित रहेगा।