कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों के सैंपल अब क्रॉस चेक के लिए पुणे नहीं भेजे जाएंगे। केंद्र सरकार ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल टांडा लैब की रिपोर्ट को ही अंतिम स्वीकृति की मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही चंडीगढ़ स्थित पीजीआई को भी इसके लिए अधिकृत किया गया है। इससे पहले टांडा की लैब में जांच करने के बाद क्रॉस चैक के लिए सभी सैंपल पुणे भेजे जा रहे थे।
बताया जा रहा है कि अभी तक जितने भी सैंपल टांडा से लिए गए हैं, उनकी क्रास चैक रिपोर्ट जब पुणे से करवाई गई तो उसमें कोई अंतर नहीं था, इसके बाद ही केंद्र सरकार ने ऐसा निर्णय लिया है। कोरोना वायरस संक्रमण के ऊना, हमीरपुर, कुल्लू, मंडी, चंबा जिलों के सैंपल टांडा लैब में आ रहें हैं।
इस बारे में सीएमओ डॉ गुदर्शन गुप्ता ने कहा है कि केंद्र सरकार की गाइड लाइन के अनुरूप अब टांडा के सैंपल की रिपोर्ट ही अंतिम मानी जाएगी। उसे क्रॉस चैक के लिए पुणे की लैब में नहीं भेजा जाएगा।