तीन साल पहले कमाने के लिए धमेटा से इराक गए संदीप राणा के परिजनों को भरोसा था कि वो कमा कर सही सलामत वापस घर लौटेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। आईएसआईएस की नरसंहार में उनकी हत्या हो गई। इराक के मोसुल में आतंकियों की बर्बरता का शिकार हुए धमेटा के संदीप राणा के अवशेष मंगलवार को सुबह उनके घर पहुंचा दिए गए।
संदीप का आज उसके गांव सामखेर में अंतिम संस्कार किया जाएगा। बेटे के अवशेष देख संदीप के शव को देखकर परिजन फूटफूट कर रो पड़े, इसके साथ ही पूरे इलाके में भी शोक की लहर छाई हुई है। गौरतलब है कि चार हिमाचलियों के अवशेष पिछले कल ही कांगड़ा पहुंच गए थे।
अमृतसर से सबसे पहले संदीप राणा के अवशेष को नूरपुर में उतारा गया और उसे शवगृह में रखा गया। इसके बाद टांडा अस्पताल में तीन अवशेष शवगृह में रखे गए थे, जिन्हें आज उनके परिजनों को सौंपा जा रहा है।