Follow Us:

हिमाचल के जांबाज ने बनाया ‘वर्ल्ड रिकॉर्ड’, बिना हैंडल पकड़े 143.4 K.M. दौड़ाया बुलेट

समाचार फर्स्ट डेस्क |

प्रदेश की ज्वाली विधानसभा की कुठेढ़ पंचायत के संजीवन ने टेल राइडिंग में तीन घंटे इक्कीस मिनट और 58 सैकंड में 143.4 किलोमीटर राइडिंग कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। बता दें कि संजीवन भारतीय सीमा सुरक्षा बल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं और वर्तमान में दिल्ली में 12वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल में मुख्य आरक्षक के पद पर कार्यरत हैं। संजीवन का पूरा परिवार सेना में ही सेवाएं दे रहा है। उनके पिता उधम सिंह भी बीएसएफ से सेवानिवृत है और दोनों छोटे भाई भी बीएसएफ में ही अपनी सेवाएं दे रहे हैं। संजीवन कुमार की इस उपलब्धी से हर कोई हैरान हैं।

क्या है टेल राइडिंग

टेल राइडिंग एक तरह से बाइक की टेल लाइट के पास बैठकर बिना हैंडल पकड़े मोटरसाइकिल चलाना है. इससे पहले भी यह जवान कई कीर्तिमान अपने नाम कर चुके हैं. संजीवन कुमार गणतन्त्र दिवस पर भी सीमा सुरक्षा बल की ओर से की जाने वाली प्रदर्शन टुकड़ी में सात बार मोटरसाइकिल से अपने जौहर दिखा चुके हैं. अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा भी गणतंत्र दिवस पर मुख्यतिथि के रूप में शामिल होकर इन जवानों के करतब की प्रशंसा कर चुके हैं।