Shimla Winter Carnival 2024 : शिमला में 24 दिसंबर से शुरू होने वाले विंटर कार्निवल में पंजाबी गायक सतिंदर सरताज धमाल मचाने वाले हैं। नगर निगम शिमला के महापौर सुरेंद्र चौहान ने जानकारी देते हुए कहा कि यह कार्निवल दस दिन तक चलेगा और इसमें प्रदेश के कलाकारों के साथ-साथ बॉलीवुड और पंजाबी जगत के बड़े नामों को भी बुलाया गया है। इंडियन आइडल फेम नेहा दीक्षित और नाटी किंग कुलदीप शर्मा भी अपनी प्रस्तुतियों से समां बांधेंगे।
महापौर ने बताया कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस कार्निवल को बड़े स्तर पर आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। इस बार कार्निवल में फैशन शो, बच्चों और बुजुर्गों के लिए विशेष प्रतियोगिताएं, गायन प्रतियोगिताएं, और भारोत्तोलन जैसी खेल गतिविधियां भी होंगी। इसके अलावा सभी जिलों के लोक कलाकारों की प्रस्तुतियां होंगी, जिसमें पुलिस और होमगार्ड बैंड भी शामिल रहेंगे।
सुरेंद्र चौहान ने बताया कि विंटर कार्निवल का मुख्य उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देना है। पिछले साल इस आयोजन से 100 करोड़ रुपये की आय हुई थी, और इस बार इसे और भव्य बनाने की तैयारी है। स्थानीय कलाकारों और व्यापारियों को इसका विशेष लाभ होगा। साथ ही, युवाओं को नशामुक्ति का संदेश देने के लिए स्पोर्ट्स एक्टिविटी का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्निवल सभी वर्गों के लिए यादगार होगा और शिमला के पर्यटन क्षेत्र में एक नई पहचान बनाएगा।