Follow Us:

भारत बंद: शिमला में सड़कों पर उतरे दलित संगठन, किया चक्का जाम

पी. चंद |

SC/ST एक्ट में संशोधन के विरोध में विभिन्न दलित संगठनों की ओर से बुलाए गए भारत बंद का हिमाचल में भी असर देखने को मिल रहा है। एक्ट में संशोधन के खिलाफ प्रदेश भर में दलित समुदाय के लोग सड़कों पर उतर आये है। शिमला में दलित संगठनों ने रैली निकाल कर अपना रोष्ट प्रकट किया। शिमला में कृष्णा नगर से रैली निकली गई जिसमे सैकड़ों लोगों ने सड़क पर प्रदर्शन किया।

इस दौरान बस स्टैंड में चक्का जाम किया गया। वाहनों की आवाजाही पूरी तरफ से बंद कर दी गई। जिसके चलते लंबा जाम लगा रहा।  

ऐसे में सुबह के समय़ ऑफिस और स्कूल जाने वाले लोगों को पैदल सफर करना पड़ा। दोनों तरफ वाहनों की कतारें लगीं रही। लोगों को आने-जाने में दिक्कतो का सामना करना पड़ा। दलित संगठनों के आहवान पर लोअर बाजार पूरी तरह से बंद हैं।

दलित नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट ने एससी एसटी का गलत इस्तेमाल होने पर चिंता जाहिर करते हुए इसमें किए बदलाव को दुर्भाग्य पूर्ण करार दिया और कोर्ट के इस फैसले पर दलित संगठन कानून को कमजोर करने के आरोप लगा रहे हैं। नेताओं ने कोर्ट से इस कानून में कोई बदलाव न करने की मांग की और इसे पहले जैसी स्थिति में रखने की अपील की साथ ही नेताओं ने केंद्र सरकार से मांग की है की सरकार केबिनेट में इस फैसले को लागू न करे।