Follow Us:

छात्रवृत्ति घोटाला, शिक्षा विभाग के अधिकारियों से CBI ने पूछे सवाल

पी. चंद, शिमला |

हिमाचल प्रदेश में इन दिनों 250 करोड़ के छात्रवृत्ति घोटाले को लेकर सीबीआई की जांच जोरों पर चल रही है और अब सीबीआई ने शिक्षा विभाग से संबंधित एक दर्जन पूर्व अफसरों को नोटिस देकर पूछा है कि निजी संस्थानों के फर्जी पर जब वो कार्यरत हैं तो उन्होंने जांच पड़ताल क्यों नहीं की बताते चलें कि साल 2013 से 16 तक शिक्षा विभाग में महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुके अधिकारी अब सीबीआई के रडार में आए हैं और सीबीआई ने इन को नोटिस जारी कर के सवाल पूछा है कि उन्होंने छात्रवृत्ति राशि जारी करने से पहले कितने संस्थानों में जाकर पड़ताल की है और अगर पड़ताल नहीं की है तो उसका कारण भी बताया जाए।

इसी के साथ उन्होंने यह भी पूछा है कि अगर उन्होंने इस मामले की मौके पर जाकर जांच की थी तो उन्होंने जांच के बाद क्या पाया था और उसकी रोकथाम के लिए भी क्या कदम उठाए थे। इस तरह से अन्य बहुत से सवाल है जो शिक्षा विभाग के इन अधिकारियों से सीबीआई ने पूछे हैं और अब इन अधिकारियों को इसका जवाब सीबीआई को देना है। उसके बाद ही अगली कार्रवाई सीबीआई की तरफ से की जाएगी बताते चलें कि हिमाचल प्रदेश में सामने आए 250 करोड़ रुपए से अधिक की छात्रवृत्ति घोटाले की जांच सीबीआई कर रही है और अब तक सीबीआई ने शिक्षा निदेशालय के एक अधीक्षक को इस मामले में गिरफ्तार भी कर लिया है और उसी के आधार पर अब अगली कार्रवाई विभाग करने जा रहा है जिसमें पूर्व अधिकारियों से जवाब तलबी की गई है।