Categories: हिमाचल

स्कॉलरशिप घोटाला : हिमाचल से बाहर के 23 संस्थानों को जारी की करोड़ों की स्कॉलरशिप, सीबीआई करेगी मामले की जांच!

<p>प्रदेश में करोड़ों के छात्रवृति घोटाले&nbsp; की विभागीय जांच में कई खुलासे सामने आने लगे है। प्रदेश के छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति में अधिकतर मामले ऐसे हैं जिनमें निजी संस्थानों के नाम सामने आ रहे हैं। राज्य से बाहर 23 शिक्षण संस्थान ऐसे हैं जिन्हें विभाग की ओर से पोस्ट-मेट्रिक छात्रवृति योजना के तहत करोड़ों की राशि जारी की गई है।</p>

<p>अब विभाग इन संस्थानों से किए गए आवेदनों के दस्तावेज खंगालने में जुटा हैं। आवेदनों को चैक कर पता लगाया जा रहा है कि क्या इन संस्थानों द्वारा किए गए आवेदनों में छात्रों के दस्तावेज सही हैं या कहीं फर्जी तो नहीं हैं। इसके लिए छात्रों के आधार कार्ड और उनके शैक्षणिक प्रमाण पत्र, सहित दस्तावेजों की जांच की जा रही है। आवेदनों में दिए गए फोन नबंर पर अधिकारी फोन&nbsp; कर छात्रों से इस संबंध में पूछताछ भी कर रहे हैं।</p>

<p>वहीं मिली जानकारी के तहत छात्रवृत्ति से जुड़े एक मामले में की गई जांच में सामने आया है कि दस्तावेजों में छात्र बी.टैक कर रहा है, लेकिन जब फोन कर उससे बात की गई तो पता चला कि छात्र एम.ए. संस्कृत कर रहा है जबकि विभाग से उस छात्र को बी.टैक डिग्री कोर्स के लिए छात्रवृति कर राशि जारी की गई है। ऐसे कई मामलों की विभाग इस दौरान जांच कर रहा है। ऐसा ही एक और मामला विभाग के पास आया है जिसमें छात्र को किसी निजी संस्थान ने अपना छात्र बता कर छात्रवृत्ति ले ली है।</p>

<p>जबकि छात्र का प्रवेश इस संस्थान में था ही नहीं। जब किसी अन्य संस्थान में छात्र ने प्रवेश लिया और छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया तो छात्र को इस बात की जानकारी मिली कि उसे पहले ही यह छात्रवृत्ति जारी की जा चुकी हैऑ। वहीं इस मामले को भी विभाग ने आगे शिक्षा सचिव को सौंप दिया है। हालांकि सरकार ने छात्रवृत्ति घोटाले में बाहरी राज्यों के संस्थानों की अधिक संलिप्तता को देखते हुए मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की सिफारिश की है लेकिन सीबीआई की जांच शुरू होने से पहले विभाग भी जांच कर ऐसे मामलों की रिपोर्ट तैयार कर रहा है जिसे सीबीआई को जांच के समय सौंपा जाएगा।</p>

<p>बता दें कि शिक्षा विभाग ने भी छात्रवृत्ति घोटाले के बाद अब सर्तकता बरतनी शुरू कर दी है। पोर्टल के पुराने पास वर्ड बदल कर नए पासवर्ड तय किए गए हैं। विभाग को संदेह था कि कहीं छात्रवृत्ति पोर्टल के पासवर्ड लीक न हुए हों। इसके चलते शिक्षा विभाग ने पोर्टल के सभी पासवर्ड बदले हैं। ये पासवर्ड छात्रवृति शाखा के कुछ एक कर्मचारियों और अधिकारियों को ही बताए गए हैं और इन्हें समय रहते रहते मोडिफाई भी किया जाएगा।</p>

Samachar First

Recent Posts

बाहर से आने वाले ऐशगाह न बनाएं हिमाचल को: राज्यपाल

  Shimla: शिमला के संजौली मस्जिद विवाद के बाद हिमाचल प्रदेश में गरमाए सियासी माहौल…

4 hours ago

हिमाचल में चलेगा योगी मॉडल, हर भोजनालय पर पहचान पत्र लगाना अनिवार्य

  Shimla:योगी माडल को हिमाचल अपनाने जा रहा है। यूपी की तर्ज पर हर भोजनालय,…

5 hours ago

आपसी रंजिश में चली गोलियां, एक गंभीर, भड़के ग्रामीणों ने किरतपुर-नेरचौक फोरलेन किया जाम

  Bilaspur: उपमंडल श्री नयना देवी जी के बैहल में आपसी रंजिश के चलते हुए…

5 hours ago

ए. शैनामोल मंडी की नई मंडलायुक्त, संदीप कदम को शिमला की जिम्मेदारी

पांच आईएएस अधिकारियों के तबादला और नियुक्ति आदेश क्लिक करें और पढें पूरी सूची Shimla:…

8 hours ago

HP Board परीक्षाओं में 50% प्रश्न होंगे योग्यता आधारित, जानें नई व्यवस्था

  धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड परीक्षाओं के पैटर्न में बड़े बदलाव की तैयारी…

10 hours ago

Mandi: पति को कुंए में डूबा देख पत्‍नी ने भी लगाई छलांग, दोनों की दर्दनाक मौत

मंडी के रखोह के कलोह गांव की घटना मृतक वार्ड पंच और पत्‍नी थी आशा…

11 hours ago