हिमाचल प्रदेश के अधिकतर जिलों में रविवार से भारी बारिश के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। नाले-नदियां पूरे उफान पर हैं और जगह-जगह भूस्खलन हो रहे हैं। भारी बारिश के चलते शिमला, किन्नौर, कांगड़ा, मंडी, चंबा, हमीरपुर, सोलन, चंबा और कुल्लू जिलों में सोमवार को सभी स्कूल-कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।
जिला दंडाधिकारी शिमला अमित कश्यप ने कहा कि जिला में भारी बारिश के कारण प्रशासन ने 13 और 14 अगस्त को जिला में सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया है। इस संबंध में सभी उप मंडल अधिकारियों को भी निर्देश जारी किए गए हैं।
वहीं, डीसी हमीरपुर ऋचा वर्मा ने कहा अगर शाम तक मौसम साफ न हुआ तो हमीरपुर के स्कूलों में कल भी अवकाश रहेगा।