Solan school director murder: सोलन जिले में नए साल के पहले दिन एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। एक प्रतिष्ठित निजी स्कूल के निदेशक की हत्या कर दी गई है। हत्या का आरोप निदेशक के ही एक रिश्तेदार पर लगा है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहा-सुनी हो गई, जिसके बाद आरोपी ने तेजधार हथियार से हमला कर उनकी हत्या कर दी।
घटना के बाद पुलिस ने शव को एमएमयू अस्पताल ले जाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अभियान शुरू कर दिया है। सोलन के एसपी गौरव सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हत्या के पीछे की वजह का खुलासा अभी नहीं हो पाया है, लेकिन जल्द ही इस मामले को सुलझा लिया जाएगा।
एसपी ने कहा कि आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें रवाना हो चुकी हैं। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है, और पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी हुई है।