नाहन के सैनधार में घर से टूर्नामेंट खेलने गई एक स्कूली छात्रा लापता हो गई है। परिजनों की शिकायत पर रेणुका पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार जिले के सैनधार के खनानी गांव से एक छात्रा के लापता होने का मामला सामने आया है। नाबालिग के पिता ने थाना रेणुका पुलिस थाने में इस बारे शिकायत दर्ज करवाई है।
पुलिस को सौंपी शिकायत में नाबालिग के पिता ने बताया कि इसकी नाबालिग बेटी 20 अगस्त को घर से टूर्नामेंट में जाने के लिए बोलकर स्कूल गई थी। लेकिन उन्हें बाद में पता चला कि वह स्कूल गई ही नहीं। इस पर परिजनों ने जान पहचान के लोगों से पूछताछ की और रिश्तेदारी में भी ढूंढा। मगर कोई सुराग नहीं लगा। इस पर रेणुका पुलिस ने नाबालिग की तलाश तेज कर दी है।