Follow Us:

एक छत के नीचे पूरे हिमाचल को देख बच्चे बोले, हम बार बार आना चाहेंगे यहां

|

मंगलम पब्लिक स्कूल महादेव के 39 विद्यार्थियों ने किया हिमाचल दर्शन

मंडी: सुंदरनगर उपमंडल के महादेव स्थित मंगलम पब्लिक स्कूल महादेव के छठी व सातवीं कक्षा के 39 विद्यार्थियों ने अपने चार शिक्षकों की देख रेख में बुधवार को मंडी कुल्लू मार्ग पर बिंदरावणी में स्थित हिमाचल दर्शन फोटो गैलरी का भ्रमण किया। स्कूल के प्रधानाचार्य अरूण कपिला के दिशा निर्देश से फोटो गैलरी पहुंचे ये बच्चे पूरे हिमाचल को एक ही जगह पर पाकर बेहद रोमांचित दिखे। घंटों तक इन्होंने फोटो गैलरी में लगे प्राचीन मंदिरों, देवी देवताओं, झीलों, किलों, स्मारकों, चित्रकला, हस्तकला, जंगली खाद्य पदार्थों, मेले त्यौहारों, उत्सवों, नृत्यों, वेशभूषा, लोक जीवन, विकास, प्राकृतिक सौंदर्य व मंडी कलम समेत प्रदेश के हर पहलू को दर्शाते चित्रों को निहारा व इनके बारे में जरूरी जानकारी भी मौके पर मौजूद गैलरी के अटेंडेंटों संजू शर्मा व आरती चौधरी से ली।

यही नहीं ये विद्यार्थी गैलरी परिसर में स्थापित प्राचीन वस्तुओं पर आधारित म्युजिम को देख बेहद रोमांचित हुए। इन्होंने हटली बलद्वाड़ा के प्राचीन बरेसलों के बारे में भी जानकारी ली। बच्चों की ओर से सनीता ठाकुर  नाव्या राणा ने टिप्पणी दर्ज करते हुए लिखा कि यह बेहद खूबसूरत व ऐतिहासिक जगह है जिसे देख कर हम बहुत खुश हैं। हम सांस्कृतिक धरोहर को एक जगह पाकर अचंभित हैं। यह एक ऐसा स्थल है जहां पर हम बार बार आना चाहेंगे। उन्होंने गैलरी के संस्थापकों का आभार जताया जो पिछले 26-27 सालों से निशुल्क इसे देश व दुनिया के लोगों को दिखा रहे हैं। साथ ही यह भी उम्मीद जताई कि इस तरह के संग्रहालयों को बढ़ावा दिया जाना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ी के लिए इतिहास जिंदा रह सके और शोध कार्य के लिए भी सामग्री उपलब्ध रहे।