Follow Us:

हिमाचल बजट: बिना बैग स्कूल जाएंगे स्कूली छात्र!

पी. चंद |

सीएम सरकार शिक्षा पर 7044 करोड़ रुपए खर्च करेगी। बजट में किए गए प्रावधान के अनुसार, स्कूली बच्चों पर बढ़ रहे किताबी बोझ को भी वित्त मंत्री ने गंभीरता से लिया और महीने में एक दिन बच्चों को बिना बैग स्कूल जाने की घोषणा की। अब जल्द ही बच्चे महीने के एक दिन बिना बैग के स्कूल जाते नज़र आएंगे। हालांकि, ये दिन अभी तक तय नहीं है, लेकिन इसे शिक्षा विभाग अपने हिसाब से सेट करेगा।

इसके अलावा 3, 6 और 9वीं क्लास के बच्चों को मुफ्त स्कूल बैग मिलेंगे। बजट में योग पाठ्यक्रम जाय आफ लर्निंग शुरू किया जाएगा। वहीं, टीचर्स के लिए ट्रांसफर पॉलिसी लाई जाएगी। साथ ही एकलव्य स्कूल की तर्ज पर 68 मुख्यमंत्री आदर्श स्कूल खोले जाएंगे।