हिमाचल

हिमाचल में शुरू हुई 8वीं की कक्षाएं, बच्चों में उत्साह

हिमाचल प्रदेश के सभी स्कूलों में सोमवार से आठवीं कक्षा की कक्षाएं भी शुरू हो गई हैं। करीब पौने दो साल बाद आठवीं कक्षा के छात्रों ने स्कूल का रुख किया है। स्कूल पहुंचने पर छात्रों ने खुशी जाहिर की है। स्कूल पहुंचने पर छात्राओं का तापमान चेक किया गया, उसके बाद छात्रों के हाथों को सैनिटाइज किया गया। वहीं स्कूल प्रबंधन ने भी छात्रों के आगमन पर कोविड-19 से बचाव के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं।

छात्रों का कहना है कि करीब पौने से साल बाद स्कूल पहुंचे हैं। जिसको लेकर वे उत्साहित हैं। जौड़े अम्ब स्कूल में प्रवेश करने पर छात्रों की थर्मल स्कैनिंग की गई। जिन छात्रों का तापमान सही पाया गया है उन्हीं छात्रों में स्कूल में प्रवेश दिया गया। छात्रों के हाथों को सैनेटाइज किया गया।

प्रदेश सरकार द्वारा पहले 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल खोले गए। जिसमें सप्ताह में सोमवार से बुधवार तक 10वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों को स्कूल बुलाया जाता रहा है। वीरवार से शनिवार तक 9वीं और 11वीं के छात्रों की कक्षाएं शुरू की गई थी लेकिन अब सरकार द्वारा सोमवार से आठवीं से लेकर बारहवीं कक्षा तक के सभी छात्रों की कक्षाएं नियमित रूप से लगेंगी।

वहीं जौड़े अम्ब स्कूल में पहुंची आठवीं कक्षा की छात्रा शिवालिका शर्मा, दिवांश और आकांक्षा ठाकुर ने स्कूल पहुंचने पर खुशी जाहिर की है। छात्रों ने बताया कि करीब पौने दो साल बाद स्कूल पहुंची हैं तो उन्हें खुशी हुई है। उन्होंने बताया कि स्कूल पुहंचने पर कोविड 19 के नियमों का पालन किया गया। जिसमें तापमान और हाथों को सैनेटाइज किया है।

उप प्रधानाचार्य नरदेव सिंह राणा ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा सोमवार से आठवीं कक्षा की कक्षाएं भी शुरू कर दी हैं। स्कूल में प्रवेश करने पर सभी छात्र छात्राओं का थर्मल स्कैन के माध्यम से तापमान चेक किया गया उसके बाद हाथों को सैनेटाइज किया गया, फिर कक्षा में प्रवेश दिया गया। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा सोमवार से आठवीं से लेकर 12वीं कक्षा तक रेगुलर कक्षाएं लगेंगी। पहले सरकार द्वारा सप्ताह के पहले 3 दिन दसवीं से बारहवीं कक्षा के छात्रों को स्कूल में पढ़ाई के लिए बुलाया जाता था। वीरवार से शनिवार तक नवमी से 11वीं कक्षा के छात्राओं को पढ़ाई के लिए स्कूल बुलाया जाता रहा है लेकिन अब सोमवार से सभी कक्षाएं नियमित तौर पर शुरू कर दी गई है।

Samachar First

Recent Posts

मतदान के लिए राज्य निर्वाचन विभाग ने शुरू किया साइकिल अभियान

जून को हिमाचल प्रदेश में होने वाले लोकसभा और विधानसभा उप चुनाव के लिए मतदान…

13 seconds ago

भारत और हिमाचल में कांग्रेस पार्टी का ग्राफ तेज गति से गिर रहा: बिंदल

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 राजीव बिन्दल ने कहा कि पूरे भारत में और हिमाचल प्रदेश…

2 hours ago

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने भेंट की

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से आज राजभवन में पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने भेंट…

17 hours ago

कांग्रेस का रंग के आधार पर भारतीयां को बांटने का सपना नहीं होगा पूरा: भारद्वाज

धर्मशाला: भाजपा प्रत्याशी डॉ राजीव भारद्वाज ने शाहपुर मंडल में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते…

17 hours ago

कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र के लिए चार प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन

धर्मशाला, 13 मई: जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी हेमराज बैरवा ने बताया कि सोमवार को कांगड़ा-चंबा…

17 hours ago

डूबने वाला है मोदी सरकार के जुमलों का टाइटेनिक: गुरदीप सिंह सप्पल

AICC के प्रशासन प्रभारी और CWC के सदस्य गुरदीप सिंह सप्पल ने भाजपा पर निशाना…

17 hours ago