Follow Us:

खलियार डाइवर्जन के पास स्कूटी और ट्रक की टक्कर में स्कूटी सवार युवक की मौके पर ही मौत

  • IIT मंडी रोड पर खलियार डाइवर्जन के पास हुआ दर्दनाक सड़क हादसा

  • स्कूटी और ट्रक की टक्कर में स्कूटी सवार युवक की मौके पर ही मौत

  • प्रशासन और पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची, जांच जारी

 

विपलव सकलानी


IIT Mandi road accident: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक स्कूटी सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा IIT मंडी रोड पर खलियार डाइवर्जन के पास उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार ट्रक और स्कूटी में आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने तुरंत प्रशासन को सूचित किया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कूटी सवार युवक सड़क पार करने की कोशिश कर रहा था, तभी एक तेज गति से आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है।

प्रशासन और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचकर हादसे की जांच में जुट गई हैं। सड़क पर यातायात को सुचारु करने के लिए ट्रैफिक को कुछ समय के लिए डायवर्ट भी किया गया।