नेशनल कोचिंग कैंप के लिए हिमाचल प्रदेश के 7 खिलाड़ियों का चयन हुआ है जिनमें 5 महिला और 2 पुरुष खिलाड़ी हैं। कबड्डी संघ हिमाचल प्रदेश के महासचिव रतनलाल ठाकुर ने बताया कि 18 एशियन गेम 2018 जो कि जाकरता में होने जा रही रही है। पुरूष वर्ग में अजय ठाकुर और विशाल भारद्वाज का चयन हुआ है। इनका कैंप 15 मार्च से 14 अप्रैल तक साईं बिजली लिमिटेड सोनीपत हरियाणा में होगा महिला वर्ग में 5 खिलाड़ियों का चयन हुआ है।
वहीं, महिला वर्ग में ज्योति, निधि शर्मा, कविता, लतिका ठाकुर और प्रियंका नेगी का कोचिंग कैंप साईं स्पोर्ट्स कैंप गांधीनगर गुजरात में 15 मार्च से 14 अप्रैल तक होगा। रतन लाल ठाकुर ने बताया कि यह पहली बार हुआ है कि नेशनल कैंप में हिमाचल के 7 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
उन्होंने इसका श्रेय कबड्डी एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश के खेल जगत से जुड़े हुए PET,DEP हिमाचल प्रदेश के सभी खिलाड़ियों कबड्डी शिक्षकों को दिया। उन्होंने कहा कि इस चयन के लिए अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी संघ के अध्यक्ष जगन्नाथ सिंह मल्होत्रा और एमचोपर कबड्डी संघ भारत की अध्यक्षता डॉक्टर मृदुला भदौरिया का धन्यवाद करता हूं।