<p>केसीसी बैंक के अध्यक्ष डा. राजीव भारद्वाज ने सोमवार को अटल सदन के सभागार में जिला सहकारिता सम्मेलन में युवाओं से सहकारी सभाओं का गठन करके स्वरोजगार के साधन विकसित करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सहकारी सभा का गठन करके कोई भी व्यवसाय बड़ी आसानी से शुरू किया जा सकता है। युवाओं को इसके लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिमाचल में सहकारिता क्षेत्र और केसीसी बैंक एक दूसरे के पूरक हैं। सहकारिता से जुड़े लोगों को बैंक प्राथमिकता के आधार पर ऋण उपलब्ध करवाएगा।</p>
<p>डा. भारद्वाज ने कहा कि हिमाचल को सहकारिता का जन्मदाता कहा जाता है। वर्ष 1892 में ऊना जिले में इसकी नींव रखी गई थी और आज देश भर में पंजीकृत सहकारी सभाओं की संख्या पांच लाख से अधिक पहुंच गई है। प्रदेश और केंद्र सरकार सहकारिता आंदोलन के सुदृढ़ीकरण के लिए हरसंभव कदम उठा रही है। हाल ही में पेश किए गए केंद्रीय बजट में भी इसके लिए विशेष घोषणा की गई है।</p>
<p><span style=”color:#e74c3c”><strong>सहकारी सभाओं के लिए रखे जाएंगे 250 ऑडिटर</strong></span></p>
<p>सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए रजिस्ट्रार डा. अजय शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सहकारी सभाओं के ऑडिट के लिए 250 ऑडिटर रखने का निर्णय लिया है। इससे पढ़े-लिखे युवाओं को रोजगार मिलेगा और सहकारी सभाओं की कार्यप्रणाली में भी व्यापक सुधार होगा। पर्यटन, प्राकृतिक खेती, दुग्ध उत्पादन, बागवानी और कई अन्य क्षेत्रों में सहकारी सभाओं के लिए काफी संभावनाएं हो सकती हैं।</p>
<p>रजिस्ट्रार ने बताया कि प्रदेश सरकार विभिन्न विभागों के माध्यम से गठित स्वयं सहायता समूहों को भी सहकारी सभाओं के रूप में पंजीकृत करने पर विचार कर रही है, ताकि अधिक से अधिक युवा स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित हो सकें।</p>
<p><img src=”/media/gallery/images/image(3803).jpeg” style=”height:444px; width:800px” /></p>
<p> </p>
Bhota Hospital Land Transfer: हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार राधास्वामी सत्संग व्यास अस्पताल भोटा की…
Mandi Literacy Committee: हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति ने शनिवार को शिमला स्थित हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय…
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
Priyanka Gandhi Wayanad victory: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी जल्द ही हिमाचल प्रदेश के शिमला पहुंचेंगी।…
First Snowfall at Atal Tunnel: प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 53 दिनों के लंबे…
Major Indian festivals 2025: साल 2024 अब समाप्ति के करीब है और कुछ ही दिनों…