-
धर्मशाला में डीसी कार्यालय परिसर में ‘हिम ईरा शॉप’ का शुभारंभ
-
स्वयं सहायता समूहों को मिलेगी ब्रांडिंग और विपणन की सुविधा
-
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से भी जुड़ेंगे स्वयं सहायता समूह
Rural economy empowerment; उपायुक्त हेमराज बैरवा ने शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय परिसर में ‘हिम ईरा शॉप’ का शुभारंभ किया। इस पहल का उद्देश्य स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों को उचित बाजार और विपणन की सुविधा प्रदान करना है, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
शॉप के शुभारंभ अवसर पर उपायुक्त बैरवा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाएं स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से जैविक और पारंपरिक उत्पाद तैयार कर रही हैं। हिम ईरा शॉप्स के जरिए इन उत्पादों को उपभोक्ताओं तक पहुंचाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह पहल महिलाओं की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए कारगर साबित होगी।
उपायुक्त बैरवा ने जानकारी दी कि स्वयं सहायता समूहों को डिजिटल प्लेटफॉर्म से जोड़ने के लिए हिम ईरा की वेबसाइट तैयार की गई है। सभी समूहों को इस वेबसाइट के साथ जोड़ा जा रहा है, जिससे वे भविष्य में अपने उत्पाद ऑनलाइन भी बेच सकें। यह कदम स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की पहुंच बढ़ाने और उन्हें आधुनिक व्यापारिक प्रणाली से जोड़ने में सहायक होगा।
उन्होंने बताया कि जिला कांगड़ा और नगरोटा में पहले ही हिम ईरा शॉप्स खोली जा चुकी हैं। अन्य उपमंडलों में भी इस योजना का विस्तार करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि अधिक से अधिक ग्रामीण महिलाओं को इस पहल का लाभ मिल सके।
उन्होंने कहा कि हिम ईरा शॉप्स न केवल स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देंगी, बल्कि उपभोक्ताओं को जैविक और स्वदेशी उत्पादों तक आसान पहुंच भी उपलब्ध कराएंगी।



