जेम गवर्नमेंट ई मार्केट प्लेस वाणिज्य मंत्रालय भारत सरकार की ओर से पीआईबी के सहयोग से शिमला में “सेलर संवाद” कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें प्रदेश के विभिन्न सेलरों को जेम की कार्यपद्धति और सुविधाओं को लेकर बताया गया.
ताकि भविष्य में सेलरों को अपने उत्पाद बिक्री में आसानी हो सके. जेम के निदेशक अर्पित बाजपाई ने सेलर को विस्तृत में जेम की विशेषताओं की जानकारी दी.
संवाद कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे विक्रेताओ ने बताया कि जेम के माध्यम से उनको अपने उत्पादों को बेचने के लिए एक बड़ा बाजार मिला है. पहले ग्राहकों तक पहुंचना बड़ी चुनौती थी. लेकिन जेम के माध्यम से पूरे देश में उनको प्रोडक्ट बेचने के लिए मंच मिला है.
महिला विक्रेताओं ने भी बताया कि महिलाएं आज जेम के माध्यम से अपने घर से उत्पाद देश भर में बेच रही हैं. महिलाए आत्मनिर्भर हो रही है. भविष्य के लिए आज का संवाद कार्यक्रम भी काफी लाभदायक सिद्ध होगा.